Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष के लिए 100 से अधिक आवेदन, विधायकों ने बनाई दूरी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:47 PM (IST)

    झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों के लिए एक हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं जिनमें कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक हैं। लगभग 1200 से अधिक आवेदन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को प्राप्त हुए हैं। संगठन सृजन अभियान के तहत कुछ नेताओं ने सभी पदों के लिए आवेदन किया है। विधायकों और पूर्व विधायकों ने अभी तक किसी पद के लिए दावेदारी नहीं की है।

    Hero Image
    कांग्रेस में एक दर्जन पदों के लिए 1200 दावेदारी। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए एक हजार से अधिक आवेदन पहुंचने की सूचना है।

    सूचना के अनुसार सबसे अधिक आवेदन कार्यकारी अध्यक्ष के पद के लिए किए गए हैं। यह आंकड़ा सौ से अधिक पहुंच चुका है। फिलहाल झारखंड में चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हैं।

    दूसरी ओर, अन्य पदों के लिए भी दर्जनों की संख्या में आवेदन आ रहे हैं। शनिवार की रात तक विभिन्न पदों के लिए 1200 से अधिक आवेदन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को मिल चुके थे। इन आवेदनों के बीच से ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों के लिए नेताओं का चयन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ नेता कर रहे सभी पदों के लिए आवेदन

    संगठन सृजन अभियान के तहत कुछ नेताओं ने सभी पदों के लिए आवेदन करना उचित समझा है। इन नेताओं की ओर से आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं।

    कोई अपने आवेदन के साथ मार्केट में नहीं आ रहा और ना ही दोवदारी कर रहा है। संगठन की ओर से एक से अधिक पदों पर आवेदन करने को लेकर कोई मनाही भी नहीं है।

    विधायकों-पूर्व विधायकों ने बरती दूरी

    विभिन्न पदों के लिए एक हजार से अधिक दावेदारों ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। इनके बीच से सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि अभी तक कोई विधायक या पूर्व विधायक किसी पद पर दावेदारी करते हुए नहीं दिखा है।

    हालांकि, प्रदेश प्रभारी से लेकर पर्यवेक्षक तक इस बात को कह चुके हैं कि विधायकों और पूर्व विधायकों को भी कमेटी में काम करना चाहिए।

    झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने आवेदकों की भीड़ को देखते हुए पहले ही आवेदन करने के लिए सात दिनों का समय बढ़ाया था और इस हिसाब से आवेदन करने के लिए रविवार अंतिम दिन रहा। अब तारीख बढ़ने का कोई अनुमान नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner