Jharkhand Politics: मंत्री नेहा तिर्की ने राहुल गांधी और खड़गे को हिरासत में लेने की निंदा की, चुनाव आयोग पर लगाए ये आरोप
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की हिरासत की निंदा की। उन्होंने चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए मतदाता सूची में अनियमितताओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इन आरोपों पर जवाब देना चाहिए और 2024 के चुनावों की वैधता पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। जनता सच्चाई जानना चाहती है।

राज्य ब्यूरो, रांची। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, भारत गठबंधन के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में चुनाव आयोग से पूछे गए सवाल का जवाब अब तक नहीं दिया गया है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए कई बातें जनता के सामने रखी हैं।
मतदाता सूची में मृत लोगों के नाम, जीवित लोगों को मृतकों की सूची में डालना, एक ही पते पर सौ से दो सौ लोगों के नाम, एक ही वोटर कार्ड पर एक से अधिक राज्यों की मतदाता सूची में नाम काफी चौंकाने वाले तथ्य हैं। लेकिन चुनाव आयोग के पास इसका कोई जवाब नहीं है।
ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और देश की जनता चुनाव आयोग से सच्चाई जानना चाहती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर मतदाता को एक वोट का अधिकार है। अगर इसमें धांधली हुई है या नहीं भी हुई है तो चुनाव आयोग को आगे आकर अपना पक्ष रखना चाहिए।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि 2024 में चुनी जाने वाली केंद्र सरकार सही तरीके से चुनी गई सरकार है या धोखाधड़ी और हेराफेरी से चुनी गई सरकार है। चुनाव आयोग को इन सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द देश की जनता के सामने अपनी बात रखनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।