Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: इटकी में लकड़बग्घे का आतंक, किसान के बछड़े को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    रांची के इटकी प्रखंड के सालोटोली गांव में लकड़बग्घे ने एक किसान के बछड़े को मार डाला। किसान बिरसा उरांव अपने बछड़े को खेत के पास बांधकर जतरा में गए थे। लौटने पर उन्होंने बछड़े को लकड़बग्घे से खाते हुए पाया। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है और ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    इटकी में लकड़बग्घे का आतंक, किसान के बछड़े को बनाया शिकार (File Photo)

    संसू, इटकी। इटकी प्रखंड के एक सुदूरवर्ती जंगली इलाके में लकड़बग्घे के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। यह क्षेत्र पहले से ही जंगली हाथियों के कारण प्रभावित है। मिली जानकारी के अनुसार, इटकी थाना क्षेत्र के सालोटोली गांव में एक किसान के बछड़े को लकड़बग्घे ने अपना शिकार बना लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान बिरसा उरांव ने अपने बछड़े को जंगल के किनारे अपने खेत के पास बांधा था। इसके बाद वह बगल के सौका गांव में आयोजित इंद जतरा में शामिल होने गए थे। देर रात जब वह वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि एक लकड़बग्घा उनके बछड़े को खा रहा था।

    बिरसा उरांव ने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने एकजुट होकर टॉर्च की रोशनी में जंगल की ओर देखा, जिससे लकड़बग्घा वहां से भाग गया।

    हालांकि, डर के मारे कोई भी ग्रामीण मृत बछड़े के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इस घटना के बाद से पूरे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और वन्यजीवों से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

    comedy show banner
    comedy show banner