JSSC Bharti 2025: जेएसएससी भर्ती के लिए फिर से होंगी दो परीक्षाएं, कार्मिक विभाग का नया प्रस्ताव तैयार
झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग अब भर्ती के लिए दो परीक्षाएं आयोजित करेगा प्रारंभिक और मुख्य। कार्मिक विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। पहले सरकार ने एक परीक्षा का निर्णय लिया था लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद बदलाव किया जा रहा है। कैबिनेट की अनुमति से परीक्षा संचालन नियमावली में संशोधन होगा जिससे अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए अधिक समय मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के माध्यम से बहाली के लिए अब एक बार फिर दो परीक्षाओं का आयोजन होगा। कार्मिक विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा (मेंस) का आयोजन होगा। इन दोनों परीक्षाओं के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी।
ज्ञात हो कि पूर्व में राज्य सरकार ने परीक्षा संचालन नियमावली-2015 में संशोधन करते हुए एक ही बार में परीक्षा संचालन का निर्णय लिया था। नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के मकसद से यह निर्णय लिया गया था। हाल की कुछ बहालियों में एक ही बार परीक्षा ली गई है।
इसमें बदलाव के लिए एक बार फिर कार्मिक विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है और यह प्रस्ताव अगली कैबिनेट की बैठक में विचार के लिए रखा जाएगा। ज्ञात हो कि हाल के दिनों में आयोजित परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्र लीक होने जैसे आरोप लगे हैं जिसके बाद से राज्य सरकार परीक्षा पैटर्न में बदलाव की तैयारी कर रही थी।
झारखंड में कर्मचारियों के चयन को लेकर परीक्षा संचालन नियमावली में एक बार फिर बदलाव की तैयारी की जा रही है। इस बदलाव के लिए कार्मिक विभाग को कैबिनेट की अनुमति लेनी होगी।
ज्ञात हो कि पिछली बार बदलाव के लिए भी कैबिनेट की अनुमति ली गई थी। राज्य सरकार के इस निर्णय से परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को तैयारियों के लिए अधिक मौका मिलेगा। सरकार भी इस अंतराल में अपने स्तर से गड़बड़ियों पर नियंत्रण कर सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।