Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand News: सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी होना शुरू, 26001 पदों पर होगी भर्ती

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:14 PM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी करना शुरू कर दिया है। गणित एवं विज्ञान शिक्षक के लिए 2734 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है जिन्हें 9 से 14 जून तक प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम चयन नहीं है और अनुपस्थित अभ्यर्थी 18 जून को जांच करा सकते हैं।

    Hero Image
    सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी होना शुरू

    राज्य ब्यूरो, रांची। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का एक माह के भीतर परिणाम जारी करने के आदेश दिए जाने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इसका चरणबद्ध ढंग से परिणाम जारी करना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के आधार पर स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) अंतर्गत गणित एवं विज्ञान शिक्षक के लिए कुल 2,734 अभ्यर्थियों को अल्पसूचीबद्ध किया है।

    आयोग ने अल्पसूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करते हुए उन्हें प्रमाणपत्रों की जांच के लिए निर्धारित तिथि को अपने नामकोम स्थित कार्यालय में बुलाया है। अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच नौ जून से 14 जून तक विभिन्न पालियों में होगी।

    आयोग ने कहा है कि प्रमाणपत्रों की जांच के लिए आमंत्रित किया जाना अंतिम चयन नहीं है। प्रमाण पत्रों की जांच कार्यक्रम में अनुपस्थित अभ्यर्थी 18 जून को सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक अपने प्रमाण पत्रों की जांच करा सकते हैं।

    इसमें अनुपस्थित रहनेवाले अभ्यर्थियों को बाद में कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। आयोग ने यह भी कहा है कि आयोग आवश्यकतानुसार रिक्त पदों के विरुद्ध अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों से भिन्न अभ्यर्थियों को भी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुला सकता है। अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए एक घंटा पहले आयोग कार्यालय में पहुंचने का सुझाव दिया गया है।

    साथ ही सभी अभ्यर्थियों को जांच के लिए आनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होने को कहा गया है। बता दें कि प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह के लिए कुल 26,001 सहायक आचार्य की नियुक्ति होनी है।