Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC 2025: जेएसएससी ने जारी किया भाषा शिक्षक परीक्षा का अंतिम रिजल्ट, 1059 अभ्यर्थी घोषित हुए सफल

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी किया है। भाषा विषय में 4991 पदों में से केवल 1059 अभ्यर्थी सफल हुए जिससे 3902 पद खाली रह गए। पलामू में सबसे अधिक और साहिबगंज में सबसे कम चयन हुए। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जिला स्तर पर होगी। कोडरमा लातेहार और सिमडेगा में एक भी पैरा शिक्षक चयनित नहीं हुआ।

    Hero Image
    जेएसएससी ने जारी किया भाषा शिक्षक परीक्षा का अंतिम रिजल्ट, 1059 अभ्यर्थी घोषित हुए सफल

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तहत भाषा विषय के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें कुल 4,991 पदों के विरुद्ध महज 1,059 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इस तरह, भाषा विषय में 3,902 पद रिक्त रह गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, सबसे अधिक पलामू में 97 तथा सबसे कम साहिबगंज में महज 15 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। कुल 959 अभ्यर्थी गैर पैरा तथा 100 अभ्यर्थी पैरा शिक्षक श्रेणी में सफल हुए हैं।

    इस तरह, दोनों श्रेणी में पद रिक्त रहे हैं। योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से सबसे अधिक पर गैर पैरा श्रेणी में रिक्त रहे हैं। आयोग ने कुल 1,602 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया था।

    इधर, अब चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला स्तर पर होगी। काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पद देते हुए उनका पदस्थापन स्कूलों में किया जाएगा।

    बता दें कि आयोग ने इससे पहले स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति में गणित एवं विज्ञान विषय का परिणाम जारी किया था। आयोग ने इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति के लिए भी अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। उनके प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है। अगले सप्ताह इसका भी अंतिम परिणाम जारी होने की संभावना है।

    कोडरमा, लातेहार, तथा सिमडेगा में एक भी पैरा शिक्षक का चयन नहीं

    पैरा शिक्षक श्रेणी में कितने अधिक पद रिक्त रह गए हैं, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि कोडरमा, लातेहार तथा सिमडेगा में एक भी पैरा शिक्षक भाषा विषय के शिक्षक के पद के लिए चयनित नहीं हो सके। वहीं, अन्य जिलों में भी छिटपुट संख्या में अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

    आठ जिलों में पैरा शिक्षक श्रेणी में एक भी एसएसी, एसटी नहीं

    पैरा शिक्षक श्रेणी में ही आठ जिलों में एससी तथा एसटी श्रेणी से एक भी अभ्यर्थी चयनित नहीं हो सका। इनमें दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़ तथा पश्चिमी सिंहभूम सम्मिलित हैं। हालांकि अनारक्षित श्रेणी तथा पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग से भी छिटपुट संख्या में अभ्यर्थी चयनित हुए है।

    परिणाम जारी होते ही सामने आने लगी त्रुटि

    परिणाम जारी हाेने के कुछ घंटे बाद ही इसमें त्रुटि सामने आने लगी। आयोग ने त्रुटि सामने आने के बाद पूर्व में सफल घोषित एक अभ्यर्थी का परिणाम लंबित रख लिया है।

    किस जिले में कितने अभ्यर्थियों का चयन?

    जिला गैर पैरा शिक्षक श्रेणी पैरा शिक्षक श्रेणी
    बोकारो 41 07
    चतरा 58 03
    देवघर 42 06
    धनबाद 39 03
    दुमका 44 04
    पूर्वी सिंहभूम 40 01
    गढ़वा 37 06
    गिरिडीह 85 08
    गोड्डा 34 05
    गुमला 42 02
    हजारीबाग 44 10
    जामताड़ा 25 03
    खूंटी 23 01
    कोडरमा 18 00
    लातेहार 27 00
    लोहरदगा 24 02
    पाकुड़ 19 04
    पलामू 92 05
    रामगढ़ 22 01
    रांची 88 23
    साहिबगंज 11 04
    सरायकेला खरसावां 49 01
    सिमडेगा 22 00
    पश्चिमी सिंहभूम 34 01