झारखंड कैसे बनेगा मेडिकल शिक्षा का हब? स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया सबकुछ
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात कर कांग्रेस की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने झारखंड को मेडिकल शिक्षा का हब बनाने की बात कही और पसमांदा अल्पसंख्यक समुदाय को कांग्रेस से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। वेणुगोपाल ने रांची आने और सम्मेलन में भाग लेने का आश्वासन दिया। राज्य में नए मेडिकल कॉलेज और मेडिको सिटी के निर्माण की योजना है।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की और उन्हें झारखंड में कांग्रेस की गतिविधियों से अवगत कराया।
इस दौरान अंसारी ने कहा कि झारखंड को मेडिकल शिक्षा का हब बनाने के लिए वे पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। उन्होंने वेणुगोपाल को यह भी बताया कि पसमांदा अल्पसंख्यक समुदाय आज भी काफी पिछड़ा हुआ है। उपेक्षा के कारण यह समुदाय धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी से दूर होता जा रहा है। ऐसे में इन्हें एकजुट कर फिर से पार्टी से जोड़ना बेहद जरूरी है।
इरफान के अनुसार, वेणुगोपाल ने पूरी सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि संसद सत्र समाप्त होते ही वे रांची आएंगे और प्रस्तावित पसमांदा, बुनकर एवं अल्पसंख्यक महासम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि राज्य में छह नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चार हजार करोड़ रुपये की लागत से मेडिको सिटी का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। बहुप्रतीक्षित रिम्स-2 के निर्माण का सपना भी जल्द साकार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।