Jharkhand E- Office: झारखंड में ई-ऑफिस में बदलेंगे सरकारी कार्यालय; मुख्य सचिव ने दे दी डेडलाइन
झारखंड सरकार प्रदेश के सभी कार्यालयों को डिजिटल करने की ओर अग्रसर है। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने आईटी विभाग को 2026 तक ई-ऑफिस सिस्टम को त्रुटिहीन बनाने का निर्देश दिया है। इस व्यवस्था से फाइलें सुरक्षित रहेंगी कार्यकुशलता बढ़ेगी और पर्यावरण को भी लाभ होगा। वर्तमान में चार विभागों में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार प्रदेश के कार्यालयों में अपना पूरा काम डिजिटल तरीके से करने की ओर कदम बढ़ा रही है। इसके लिए आईटी विभाग एक्शन प्लान पर काम शुरू कर चुका है।
इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार के तमाम विभागों के प्रमुखों संग मुख्य सचिव अलका तिवारी ने समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए। आईटी डिपार्टमेंट को ई-ऑफिस सिस्टम को पूरी तरह से त्रुटिहीन बनाने का निर्देश दिया।
इस व्यवस्था को जनवरी 2026 के पहले पूर्ण करने को कहा गया है। उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से इसे लागू करने का तरीका बताने वाले रेलटेल, एनआईसी और जैपआईटी के तकनीकी विशेषज्ञों को निर्देश दिया कि वे टाइमलाइन बनाकर इसे क्रियान्वित करें।
उन्होंने कहा कि सरकारी फाइलें काफी संवेदनशील होती हैं, इसलिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि फाइलें साइबर फ्रॉड की शिकार नहीं बनें। तकनीकी व्यवस्था सुगम हो, ताकि अनावश्यक देरी नहीं हो।
साेमवार को समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि कार्यालय के बाहर दूसरी जगह से भी ई-ऑफिस के जरिये कार्य करने की सुविधा अधिकारियों को मिलनी चाहिए।
इसके लिए सर्वप्रथम सभी पुरानी फाइलों को स्कैन कर उनका पीडीएफ फाइल अपलोड करें। ऐसा नहीं हो कि फिजिकल फाइल पढ़कर डिजिटल निर्णय लेने की नौबत आये। ई-ऑफिस सिस्टम लागू होने के बाद एक क्लिक पर फाइलें सामने होंगी। उनका भौतिक रख-रखाव नहीं करना पड़ेगा।
सभी फाइलें एक जगह संरक्षित और सुरक्षित रहेंगी। एक फाइल की कई-कई बार फोटोकॉपी आदि से बचाव होगा। आग, बाढ़, कीड़े, चूहों और फंगस से मुक्ति मिलेगी। फाइलों पर निर्णय लेने की गति बढ़ेगी। फाइलें रेड टैपिंग से मुक्त होंगी। विभागों की कार्यकुशलता बढ़ेगी।
पेपरलेस काम होने से यह पर्यावरण हितैषी भी होगा। समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव वंदना डाडेल, पूजा सिंघल, प्रशांत कुमार, कृपानंद झा, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।
चार विभागों में ई-ऑफिस शुरू
राज्य सरकार के चार प्रमुख विभाग क्रमश: कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, वित्त विभाग, आईटी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग में ई-ऑफिस सिस्टम की प्रक्रिया शुरू है। इससे जुड़े लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इन विभागों के लोगों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। कई विभागों ने अपने अधिकारियों के ई-ऑफिस सिस्टम पर ईमेल बना दिया है। मुख्य सचिव ने बाकी बचे विभागों को भी ई-ऑफिस सिस्टम पर आने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।