Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विकास जहां शुरू होता है, वहां बाबूलाल मरांडी...', इरफान अंसारी बोले- आदिवासी हितैषी बनने की करते हैं नौटंकी

    Updated: Sat, 31 May 2025 09:36 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रिम्स-2 परियोजना पर बाबूलाल मरांडी के आरोपों को नकारा और उन्हें झूठा बताया। उन्होंने कहा कि रिम्स-2 राज्य सरकार की जमीन पर बन रहा है किसी आदिवासी की जमीन पर नहीं। मरांडी आदिवासी समाज को भड़काकर राजनीति कर रहे हैं। रिम्स-2 जनता का सपना है जो बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देगा।

    Hero Image
    इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर कसा तंज। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रिम्स-2 परियोजना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें 'झूठ की राजनीति का झंडाबरदार' करार दिया है।

    उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी आज आदिवासी हितैषी बनने की नौटंकी कर रहे हैं, जबकि असलियत यह है कि उनसे बड़ा आदिवासी विरोधी कोई नहीं। जब रघुवर दास की सरकार ने आदिवासियों की जमीन पर विधानसभा भवन और स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर उजाड़ने का काम किया, तब बाबूलाल मरांडी मौन क्यों थे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब उनकी संवेदनशीलता कहां सोई थी? उस समय न तो उनके दिल में आदिवासियों की पीड़ा थी, न ही उन्हें संविधान की याद आई।

    डॉ. अंसारी ने दो टूक कहा कि रिम्स-2 किसी भी आदिवासी या किसान की निजी खेती की जमीन पर नहीं बन रहा है, बल्कि यह पूरी तरह से राज्य सरकार की स्वामित्व वाली जमीन पर प्रस्तावित है।

    उन्होंने कहा कि झूठ फैलाना और लोगों को गुमराह करना भाजपा का पुराना हथकंडा है। बाबूलाल जानबूझकर आदिवासी समाज को भड़काकर सस्ती राजनीति करना चाहते हैं। ये बात झारखंड की जनता जान चुकी है कि बाबूलाल मरांडी न तो स्थिर विचार के नेता हैं और न ही जनता के हितैषी।

    जब भाजपा में नहीं थे, तब खुद को सेकुलर कहते थे। आज भाजपा में हैं तो आदिवासी कार्ड खेलकर सिर्फ सियासी जमीन तलाश रहे हैं।

    उन्होंने याद दिलाया कि जब रघुवर दास की सरकार में जामताड़ा में आदिवासी भूमि पर जबरन भाजपा कार्यालय का निर्माण किया गया, तब उन्होंने आदिवासी हितों पर चुप्पी साध ली थी। क्या वह आदिवासी जमीन नहीं थी? क्या उस समय संविधान नहीं था? उस समय उनकी आदिवासी संवेदना क्यों नहीं जागी?

    स्वास्थ्य सेवा में अड़ंगा बर्दाश्त नहीं

    स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि रिम्स-2 परियोजना झारखंड की जनता का सपना है। एक ऐसा सपना, जो बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, अत्याधुनिक उपचार सुविधाओं और कमजोर वर्गों तक सुलभ इलाज की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

    रिम्स में इलाज के लिए राज्यभर से भारी संख्या में मरीज आते हैं। अस्पताल पर अत्यधिक दबाव है। रिम्स-2 के निर्माण से स्वास्थ्य सेवाओं का बोझ बंटेगा और मरीजों को तत्काल और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा। यह फैसला पूरी तरह जनहित में है।

    उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार यहां के आदिवासियों एवं मूलवासियों की सरकार है, भाजपा की तरह दलालों की नहीं, बल्कि जनता की सरकार है। यह सरकार झारखंड के हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म को साथ लेकर चल रही है। यही समावेशी सोच भाजपा को खटक रही है।

    उन्होंने बाबूलाल मरांडी को सलाह देते हुए कहा कि अगर वास्तव में राज्य के विकास में उनकी रुचि है तो रिम्स-2 जैसे जनकल्याणकारी परियोजनाओं का विरोध नहीं, समर्थन करें। लेकिन अफसोस है कि वे सिर्फ अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं, जनता के हितों की नहीं।