Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रहा स्वास्थ्य बीमा का लाभ, निकला ये समाधान

    By Dilip Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:50 AM (IST)

    रांची में पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में झारखंड पुलिस के अधिकारियों और जवानों को स्वास्थ्य बीमा योजना का समुचित लाभ न मिलने का मुद्दा उठा। टाटा एआईजी इंश्योरेंस ने कठिनाइयों को दूर करने का आश्वासन दिया जिससे कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा सकेंगे। बैठक में कई प्रमुख अधिकारी और एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए।

    Hero Image
    जवानों को स्वास्थ्य बीमा योजना का समुचित लाभ न मिलने का मुद्दा उठा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। पुलिस मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को डीआईजी कार्मिक सुरेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में बीमा कंपनी टाटा एआईजी इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड और झारखंड पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई।

    इस बैठक में झारखंड पुलिस के अधिकारियों और जवानों को स्वास्थ्य बीमा योजना का समुचित लाभ नहीं मिलने का मामला उठा। सवाल उठा कि टाटा एआईजी इंश्योरेंस कंपनी से अनुबंध के तहत पंजीकृत राज्य पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों के अस्वस्थ होने पर अस्पताल में भर्ती होने के खर्च का लाभ बीमा कंपनी नहीं दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में टाटा एआईजी इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मियों ने वर्तमान कठिनाइयों को दूर करने के लिए अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया।

    साथ ही कहा कि वर्तमान कठिनाइयों का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा। इससे राज्य के कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना का भरपूर लाभ उठा सकेंगे।

    इस बैठक में डीआईजी कार्मिक सुरेन्द्र कुमार झा के अलावा टाटा एआईजी इंश्योरेंस कंपनी के अमित सिंह, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू, प्रदेश उपाध्यक्ष महताब आलम, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कर्ण कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव रमेश उरांव, पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बलराम ठाकुर, प्रांतीय महासचिव सुधीर थाना सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।