Jharkhand Crime: सौंदा बी साइडिंग के क्रशर में फायरिंग से दहशत का माहौल, राहुल दुबे गैंग ने ली जिम्मेदारी
रामगढ़ के भुरकुंडा में अपराधियों ने एक कोल क्रशर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। राहुल दुबे गैंग ने घटना की जिम्मेदारी ली और रंगदारी की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाल ही में इस गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था फिर भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। क्रशर कर्मचारियों ने डर के कारण काम बंद कर दिया।

संवाद सूत्र, जागरण भुरकुंडा(रामगढ़)। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा बी साइडिंग में कोल क्रशर में शुक्रवार की देर रात्रि अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई है। घटना रात्रि साढ़े 10 बजे की है।
बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग कर बिना मैनेज किए काम बंद रखने की चेतावनी दी है। अपराधियों ने पहले दो राउंड हवाई फायरिंग किया। उसके बाद कोल क्रशर में भी गोलीबारी की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने राहुल दुबे गैंग के नाम का पर्चा छोड़ घटना की जिम्मेवारी ली है।
घटना के बाद क्रशर में काम करने वाले कर्मचारियों ने कार्य बंद कर दिया है। मालूम हो कि सौंदा बी साइडिंग में व्यवसाई पप्पू जैन का कोल क्रशर है। कोल क्रशर कोयले के बड़े टुकड़े को छोटा करने का काम करती है।
राहुल दुबे गैंग ने पिछले 10 दिनों के अंदर भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में दूसरी बार रंगदारी को ले फायरिंग कर दहशत फैलाया है। मालूम हो कि 18 अगस्त की रात्रि राहुल दुबे गैंग के ही अपराधियों ने सयाल परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कम्पनी पीएसएमई के कैम्प के गेट पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी।
उस घटना में भुरकुंडा पुलिस ने गढ़वा निवासी अंश दुबे को कुछ दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व भी यंहा के कोल क्रशर में अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाया था।
इधर घटना के बाद भुरकुंडा पुलिस, सीसीएल के अधिकारी व सुरक्षा विभाग जवान पहुंच मामले की जानकारी ली।पुलिस घटना को ले हर पहलुओं की जांच में जुटी है।
बता दें कि हाल ही में 17 अगस्त को लातेहार जिले के विभिन्न कोयला साइडिंग समेत कोलियरी में आगजनी व गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले राहुल दुबे गिरोह के सात गुर्गों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।