Jharkhand Board: अब OMR शीट पर नहीं होगी सरकारी स्कूलों में 5वीं और 8वीं क्लास की परीक्षा, बदल गया पैटर्न
रांची के सरकारी स्कूलों में अगले साल से परीक्षा प्रणाली में बदलाव होगा। पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा अब ओएमआर शीट पर नहीं बल्कि लिखित रूप में होगी। परीक्षा का आयोजन जैक की जगह जेसीईआरटी करेगा। पहली और दूसरी कक्षा की मौखिक परीक्षा होगी और पहली से सातवीं तक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा। स्कूलों को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड करना होगा।

जागरण संवाददाता, रांची। अगले वर्ष से सरकारी स्कूलों की परीक्षाओं में कई बदलाव किए जाएंगे। जिसमें पांचवी कक्षा और आठवीं बोर्ड की परीक्षा अब ओएमआर शीट पर नहीं होगी।
अब इसकी परीक्षा लिखित रूप से होगी, जिसमें लघु, मध्यम व दीर्घ स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं परीक्षा का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) नहीं करेगा बल्कि झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद् (जेसीईआरटी) करेगा।
इसकी घोषणा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने जैक सभागार की। शिक्षा सचिव ने कहा कि जैक में परीक्षाओं का बोझ देखते हुए आठवीं बोर्ड की परीक्षा जेसीईआरटी को सौंपी जा रही है। 2026 से पांचवीं और आठवीं में ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं होगी।
इसके अलावे पहली और दूसरी क्लास की मौखिक परीक्षा होगी। इसके साथ ही पहली से सातवीं कक्षा की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर ही होगा। स्कूल और शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड करना होगा।
एक सप्ताह के अंदर ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड करने का निर्देश
मालूम हो कि आठवीं व पांचवी कक्षा की परीक्षा में करीब आठ लाख बच्चे शामिल होते हैं। सचिव ने स्कूलों में हर महीने होने वाली रेल परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह के अंदर ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड करने का निर्देश दिया। ताकि औसत से कम बच्चों की कमियों को दूर किया जा सके।
उन्होंने एक और अहम फैसला लिया जिसमें बताया गया कि आने वाले दिनों में जैक सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस की वार्षिक परीक्षा का भी संचालन नहीं करेगा, इसे भी जेसीईआरटी में शिफ्ट किया जाएगा।
साथ ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब डिग्री और संबधता प्राप्त कालेज के शिक्षक भी कर सकंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।