Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में बालू कारोबारी ने खरीदी आठ एकड़ जमीन, कांग्रेस नेता से जुड़ा है तार; ईडी की जांच में कई और बड़े खुलासे

    By Dilip Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:02 AM (IST)

    कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज ने बालू कारोबार से पांच साल में आठ एकड़ जमीन खरीदी। हजारीबाग के नौ मौजा में 1.70 करोड़ की जमीन खरीदी गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज ने बालू कारोबार से पांच साल में आठ एकड़ जमीन खरीदी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। बड़कागांव से पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज ने बालू का कारोबार कर पांच साल में करीब आठ एकड़ जमीन खरीदी। उक्त जमीन हजारीबाग जिले के ही नौ मौजा में है। ये मौजा हैं केरेडारी, नयाखाप, हुपद, नवादा, छावनी, सिकरी, भदईखाप, सदामपुर और बहोरनपुर। यहां वर्ष 2019 से 2023 के बीच उसने 15 सेल डीड के जरिए उक्त जमीन खरीदी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी के दौरान ईडी को मिले जमीन के कागजात के अनुसार उक्त जमीन की सरकारी कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। बालू का कारोबार करने के लिए अंकित राज ने अपने नाम से मेसर्स अंकित राज सैंड स्टॉकयार्ड नाम से एक कंपनी बना रखी थी। दो अन्य कंपनियां मां अष्टभुजा सेरामिक्स और मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज भी उसके नियंत्रण में थी।

    ईडी की जांच में पता चला है कि अंकित राज अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त था। बालू के अवैध कारोबार से अंकित राज ने सबसे अधिक 316 डिसमिल जमीन बहोरनपुर मौजा में खरीदी है। उक्त जमीन तीन अलग-अलग तिथियों में खरीदी गई है। इसके अलावा सदामपुर में तीन अलग-अलग डीड के माध्यम से 286.2 डिसमिल जमीन खरीदी गई है।

    बता दें कि केरेडारी में दो डीड के माध्यम से 78 डिसमिल, भदईखाप में 44.75 डिसमिल और नयाखाप में करीब 30 डिसमिल जमीन खरीदी गई है। ईडी अंकित राज के माध्यम से खरीदी गई सभी जमीन में निवेश किए गए धन के स्रोत की जानकारी जुटा रही है।

    चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल से डाटा खंगालेगी ईडी ईडी ने अंकित राज के चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास से छापेमारी के दौरान 15 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। उसके पास से डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं, जिसके बारे में ईडी जानकारी जुटा रही है।

    अंकित राज ने पांच साल के अंदर करीब आठ एकड़ जमीन खरीदी है, जिसके बारे में उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल को पूरी जानकारी होने की संभावना है। यही वजह है कि बादल गोयल ईडी की प्राथमिकता सूची में हैं, जिनसे ईडी जल्द ही पूछताछ कर अंकित गोयल के आय-व्यय के स्रोत के बारे में अद्यतन जानकारी जुटाएगी।