Jharkhand Bijli News: 36 हजार उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन! रांची में बिजली विभाग के नए फरमान से मची खलबली
झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने बकाया बिजली बिल वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। रांची में 36 हजार से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 10 हजार रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है। विभाग इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही माइनस में बिल वाले उपभोक्ताओं को भी बिल ठीक कराने के लिए कहा गया है।

जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने बिजली बिल का समय पर भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ एक्शन लेगा।
शहर में लगभग 36 हजार वैसे उपभोक्ता है, जिनका बिजली बिल 10 हजार रुपए से अधिक बकाया हो गया है। वैसे उपभोक्ताओं के घर का बिजली कनेक्शन जल्द कट सकता है।
इसे लेकर बिजली विभाग ने सख्ती से कार्रवाई करने का मूड बना लिया है। विभाग के महाप्रबंधक मनमोहन कुमार ने बताया कि शहर में 90 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल माइनस में है। वे भी अपना बिजली बिल प्लस में कर ले।
बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
उन्होंने बताया कि अब 200 रुपये अतिरिक्त बैलेंस रखना प्रत्येक उपभोक्तओं को जरूरी हो गया है। विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा होने के बाद बकाया वसूली की कार्रवाई शुरू की है।
मई महीने में बिजली काटने की प्रक्रिया थोड़ी धीमी रही है। जून से बिजली कनेक्शन काटने की स्पीड को बढ़ाया जाएगा। साथ ही बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।