Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramgarh News: फुटबाल मैदान में बनेगा स्टेडियम, कम्युनिटी हॉल का होगा निर्माण; हो गया बड़ा एलान

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 02:47 PM (IST)

    रामगढ़ छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में कई विकास कार्यों को मंजूरी दी गई जिसकी अध्यक्षता ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी ने की। छावनी में स्टेडियम कम्युनिटी हॉल बनेंगे। कर्मचारियों के डीए में 2% की बढ़ोत्तरी तालाबों की सफाई के लिए धन आवंटन और सड़क निर्माण प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिली। विधायक ममता देवी ने भी कई सुझाव दिए।

    Hero Image
    फुटबाल मैदान में बनेगा स्टेडियम, कम्युनिटी हॉल का होगा निर्माण

    जागरण संवाददाता, रामगढ़। छावनी परिषद की बोर्ड बैठक गुरुवार को परिषद के सभागार में छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी की अध्यक्षता में हुई।

    बैठक में विधायक ममता देवी शामिल हुईं। सीईओ अनंत आकाश में बैठक में कुल 19 एजेंडों को रखा। इस दौरान छावनी फुटबाल मैदान में स्टेडियम व कम्युनिटी हाल निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

    वहीं परिषद के मार्च-अप्रैल के आय-व्यय, पेंशनर व कर्मचारियों के डीए में दो प्रतिशत बढ़ोत्तरी की गई। वहीं लेबर सप्लाई एजेंसी को 15 दिनों की एक्सटेंशन देने, लेबर सप्लाई कंट्रेक्ट एजेंसी के टेंडर, शिबू कालोनी धंधार पोखर तालाब व गोलपार थाना चौक स्थित तालाब की साफ-सफाई के लिए पांच लाख की राशि आवंटन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ममता देवी ने कई वार्ड में रोड निर्माण कराने की मांग की

    बाेर्ड ने न्यू बस स्टैंड के पांच दुकानों के आवंटन, दो मकानों का म्यूटेशन, करीब 16 लाख से स्ट्रीट लाइट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सामाग्रियों की खरीदारी करने सहित 21 विकास योजना सहित रोड, नाली निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक में विधायक ममता देवी ने कई वार्ड में रोड निर्माण कराने की मांग की।

    बैठक के बाद छावनी अध्यक्ष, विधायक व सीईओ ने धंधारपोखर जाकर साफ-सफाई कार्यों का जायजा लिया। बैठक में कार्यालय अधीक्षक अनिल पासवान,लेखापाल संजय कुमार, टैक्स इंचार्ज एसएन राव, जेई पिंटू कुमार,स्वच्छता निरीक्षक नितिन ठाकुर, शंकर महतो व केवल कुमार मौजूद थे।