Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी कर रहे थे बैठक, दूसरी तरफ अकता गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग; पिस्टल के बट से मारकर युवक का फोड़ा सिर

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:18 AM (IST)

    रांची में जोनल आईजी और डीआईजी ने पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस बीच खूंटी सीमा पर अकता गांव में अरशद नामक युवक पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया जिससे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गश्त बढ़ाने की बात कही गई है। खूंटी पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image
    पिस्टल के बट से मारकर युवक का सिर फोड़ा। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, तुपुदाना। राजधानी रांची में जोनल आईजी एवं डीआईजी ने अपने क्षेत्राधिकार के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ सोमवार को बैठक कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।

    बैठक में दोनों अफसर पुलिस अधीक्षकों को स्थिति में सुधार लाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दे रहे थे। इसी बीच शाम चार बजे के लगभग रांची-खूंटी जिले की सीमा पर स्थित खूंटी थाना क्षेत्र के अकता गांव में बाइक सवार चार युवकों ने पिपरा टोली निवासी अरशद पर पिस्टल तान दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिस्टल के बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। अरशद के साथ बाइक पर सवार युवक इलाज के लिए उसे खूंटी ले गए। मामले का वीडियो वायरल होते ही खूंटी पुलिस अकता गांव पहुंची और लोगों से पूछताछ करके चली गई।

    घटना की सूचना पाकर हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल कुमार महतो सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

    खूंटी क्षेत्र का मामला होने के कारण खूंटी थाने में मामला चला गया। वहीं, हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा एवं तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल कुमार महतो ने अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही, ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाई जा सके।

    दिनदहाड़े बीच गांव में अपराधियों द्वारा पिस्तौल लहराने और फायरिंग करने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। वे कुछ भी बताने से हिचक रहे हैं। खूंटी थाना क्षेत्र के पिपरा टोली निवासी अरशद नाम के युवक पर अकता गांव में अपराधियों ने फायरिंग की है। उसे घायल भी कर दिया है।

    अरशद पहले जेल जा चुका है और उस पर खूंटी थाने में मामले चल रहे हैं। इस मामले में अभी थाने में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बच पाएंगे। मनीष टोप्पो, पुलिस अधीक्षक खूंटी।