Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: सांसद ढुलू महतो की संपत्ति की जांच मामले में बहस पूरी, हाई कोर्ट में फैसला सुरक्षित

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:39 AM (IST)

    झारखंड हाई कोर्ट ने धनबाद के सांसद ढुलू महतो की संपत्ति की जांच से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रखा है। याचिकाकर्ता सो ...और पढ़ें

    Hero Image
    सांसद ढुलू महतो की संपत्ति की जांच मामले में फैसला सुरक्षित

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद और जस्टिस राजेश कुमार की खंडपीठ में सोमवार को धनबाद के सांसद ढुलू महतो की संपत्ति की जांच के लिए दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।

    सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सांसद ढुलू महतो की आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए सोमनाथ चटर्जी ने याचिका दाखिल की है।

    पिछली सुनवाई के दौरान आयकर विभाग की ओर से बताया गया था कि ढुलू महतो की संपत्ति के बारे में एसबीआइ पटना की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

    मामले से जुड़े कुछ तथ्य जानने के लिए कई बार आग्रह किया गया, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके बाद अदालत ने एसबीआइ को प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया था।

    हाई कोर्ट ने ढुलू महतो की संपत्ति के संबंध में मांगी थी रिपोर्ट

    इस दौरान हाई कोर्ट ने आयकर विभाग से ढुलू महतो की संपत्ति के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी और पूछा था कि कोर्ट के आदेश के आलोक में अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है। कोर्ट ने राज्य सरकार को भी निर्देश दिया था कि वह आयकर विभाग को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमनाथ चटर्जी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि विधायक बनने के बाद ढुलू महतो ने काफी संपत्ति अर्जित की है। नामांकन के दौरान उन्होंने संपत्ति की सही जानकारी नहीं दी है। इसलिए इसकी जांच कराई जाए।