CCL में फर्जी लोगों को दी जा रही थी मुआवजा और नौकरी, शिकायत पर रैयत को मिलती थी गाली; CID जांच शुरू
चतरा में सीसीएल की आम्रपाली परियोजना में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी और मुआवजा बांटने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर असली हकदारों को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता था। सिमरिया के एसडीओ की अध्यक्षता वाली जांच टीम ने अंचल कार्यालय और सीसीएल के अधिकारियों की मिलीभगत उजागर की है। सीआईडी ने मामला अपने हाथ में लेकर जांच शुरू कर दी है।

राज्य ब्यूरो, रांची। चतरा में सीसीएल के टंडवा स्थित आम्रपाली परियोजना में फर्जी लोगों को फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी और मुआवजा बांटा जा रहा था।
असली रैयत होने की दावेदारी करने वाले जब इसका विरोध करते थे तो उन्हें गाली-गलौज व धक्का मुक्की कर भगा दिया जाता था।
इस मामले में एक रैयत थाना क्षेत्र के ही नौडीहा गांव निवासी परमेश्वर गंझू ने 19 जून 2024 को टंडवा थाने में आम्रपाली परियोजना के तत्कालीन महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के विरुद्ध गाली-गलौज, धक्का-मुक्की से संबंधित व एससी-एसएसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
वर्तमान में सीसीएल के आम्रपाली परियोजना में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार नौकरी और मुआवजे का मामला चर्चा में है। चर्चा की वजह एसडीओ सिमरिया की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय जांच टीम की वह रिपोर्ट है, जिसमें अंचल कार्यालय और सीसीएल के पदाधिकारियों-कर्मियों की मिलीभगत से जालसाजी का खुलासा हुआ है।
इसी रिपोर्ट के आधार पर चतरा के तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने टंडवा थाने में 29 मार्च 2025 को एक अन्य प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसी एफआईआर को सीआईडी ने टेकओवर कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीआईडी ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की तो जालसाजी के परत-दर-परत खुलते जाएंगे।
इसमें आरोप टंडवा के अंचल कार्यालय पर है। इस पर सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के लिए निर्गत वंशावली प्रमाण पत्र, भूमि सत्यापन एवं भूमि नक्शा में छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से नियोजन और मुआवजा दिलाने का आरोप है।
फर्जी सत्यापन रिपोर्ट से लेकर फर्जी मालिकाना हक संबंधित दस्तावेज तैयार कर आरोपितों ने सीसीएल से नौकरी और मुआवजे का लाभ लिया गया है।
अब तक करीब 22 लोगों की सीसीएल में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी और मुआवजा लिए जाने का मामला एसडीओ सिमरिया की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय टीम ने अपनी जांच में उजागर किया है। अब सीआईडी ने जांच अपने अधीन लिया है तो खुलासे और होंगे।
टंडवा थाने में दर्ज दूसरी प्राथमिकी में क्या है आरोप
टंडवा थाने में 19 जून 2024 को दर्ज दूसरी प्राथमिकी में शिकायतकर्ता परमेश्वर गंझू ने बताया था कि 15 जून 2024 को वे थाना क्षेत्र के ही कसियाडीह निवासी गोपाल महतो के साथ अपनी जमीन देखने गए थे।
उनकी जमीन सीसीएल के अधिग्रहित क्षेत्र से बाहर थी, इसके बावजूद उनकी जमीन पर सीसीएल सड़क निर्माण करवा रहा था। उन्होंने इसका विरोध किया तो उनसे आम्रपाली परियोजना के जीएम से मिलने के लिए कहा गया।
इसके बाद वे आम्रपाली परियोजना के जीएम अमरेश कुमार सिंह से बातचीत करने गए तो उनसे गाली-गलौज किया गया। आरोप है कि जीएम ने उनसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और उग्रवादी केस में फंसाकर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी।
उन्होंने अपनी शिकायत में आरोपित पर एक साजिश के तहत मिलीभगत कर जमीन हड़पने और झूठे केस में फंसाने तथा जान-माल को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया था।
टंडवा थाने की पुलिस इस केस की जांच कर ही रही थी कि जालसाजी उजागर होने के बाद टंडवा थाने में दूसरी प्राथमिकी दर्ज हो गई। अब सीआईडी इस केस को अपनी जांच के अधीन ले सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।