Ranchi News: 162 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, सासाराम से लाता था माल
रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने गुलजार अली नामक एक व्यक्ति को 162 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार गुलजार लोअर बाजार क्षेत्र में ब्राउन शुगर बेचने का काम करता था। पुलिस ने उसे इस्लामनगर के पास से पकड़ा और उसके पास से 42 हजार रुपये भी बरामद किए।

जागरण संवाददाता, रांची। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने 162 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ हिंदपीढ़ी निवासी गुलजार अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लोअर बाजार इलाके में एक युवक घूम-घूमकर ब्राउन शुगर बेचने का काम कर रहा है।
इस मामले में एक टीम का गठन किकया गया और खादगढ़ा टीओपी में तैनात भीम सिंह को आरोपित युवक को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई।
पुलिस की टीम ने प्रधानमंत्री आवास इस्लामनगर के पीछे बने झोपड़पट्टी में छापामारी में की तो संदिग्ध परिस्थिति में स्कूटी पर सवार युवक को को पकड़ा गया। युवक से पूछताछ की गई।
युवकी की तलाशी ली गई तो उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हो गया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि सासाराम में रहने वाले बबन साहू के पास से ब्राउन शुगर लाता है और वह खुद नशा करता है और ब्राउन शुगर बेचता है।
एक पुड़िया वह पांच सौ रुपये में बेचता है। पुलिस के द्वारा कुछ दिन पहले बबन साहू के बेटे सूरज साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने आरोपित के पास से 42 हजार रुपये भी बरामद किया है।
आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह जान पहचान वाले को ब्राउन शुगर देता था। एक स्थान पर रहकर नहीं बेचता था ताकि, वह पुलिस की पकड़ में नहीं आए।
आरोपित ने अपने कई साथियों का नाम पुलिस को बताया है जो ब्राउन शुगर का कारोबार करते हैं। पुलिस सभी का सत्यापन कर रही है ताकि, जल्द से जल्द इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो पाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।