Jharkhand News: 'हेमंत सरकार के गृह विभाग में टेंडर घोटाला', भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग
भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने राज्य सरकार के गृह विभाग पर टेंडर घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियों को मिलीभगत करके फायदा पहुंचाया जा रहा है जिससे अन्य कंपनियां बाहर हो रही हैं। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। जांच में पता चला कि कई मामलों में सिर्फ तीन कंपनियों को ही टेंडर दिया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर राज्य सरकार के गृह विभाग पर टेंडर घोटाले का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों की गृह विभाग से पहले से मिलीभगत है, उन्हें तकनीकी रूप से योग्य घोषित कर दिया जाता है और फिर मनमाने दर पर ठेका दे दिया जाता है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 23 में से 20 कंपनियां तकनीकी कारणों से बाहर कर दी गयीं। जांच में पता चला कि कई मामलों में सिर्फ तीन कंपनियों को ही टेंडर दिया जा रहा है।
इनमें कोलकाता की जेसी माइकल, पटना की अरिहंत कॉरपोरेशन और दिल्ली की लाइफलाइन सिक्यूरिटी शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों के निदेशक या पार्टनर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
जेसी माइकल के निदेशक चिराग जैन हैं, जो अरिहंत ट्रेडिंग के प्रोपराइटर भी हैं। जेसी माइकल और लाइफलाइन सिक्यूरिटी दोनों के निदेशक जितेंद्र कोचर हैं।
इससे साफ है कि गृह विभाग और ठेकेदारों के बीच गहरी सांठगांठ है और यह आपराधिक आचरण का मामला है। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।