Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, हजारों पद रह गए खाली

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:06 AM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 11 हज़ार पदों के मुकाबले केवल 4817 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं। यह इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा थी। परिणाम मंगलवार रात जारी किया गया। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 14 अगस्त को होनी है।

    Hero Image
    प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रांची। प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। कुल 11 हज़ार पदों के विरुद्ध केवल 4,817 अभ्यर्थी ही सफल हुए।

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार रात भर मेहनत करने के बाद आज सुबह परिणाम जारी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 14 अगस्त को होनी है।

    इससे पहले आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक प्राध्यापक (कक्षा 6 से 8) की नियुक्ति का परिणाम जारी किया था। उसमें भी बड़ी संख्या में पद रिक्त रह गए थे।

    आयोग के अनुसार, यह परिणाम झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा बहादुर महतो एवं अन्य बनाम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड एवं अन्य तथा डमरूधर साहू एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य मामले में पारित अंतिम आदेश से प्रभावित होगा।

    आदेश के पश्चात परिणाम में संशोधन किया जा सकेगा। इस क्रम में सफल अभ्यर्थियों के आवंटित कोटि/जिला में परिवर्तन संभव है। साथ ही, कुछ अभ्यर्थियों का परिणाम अनिवार्य प्रमाण पत्रों/अभिलेखों की अनुपलब्धता/अस्पष्टता/बायोमेट्रिक मिलान न होने के कारण लंबित रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले प्रमाण पत्रों/प्राप्त होने वाले विभागीय मार्गदर्शन के आधार पर आयोग के निर्णय के पश्चात परिणाम में संशोधन संभव है।