Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Liquor Shop: शराब ठेकों को लेकर नया अपडेट, 1 सितंबर से JSBCL इस सिस्टम पर करेगी काम

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:40 PM (IST)

    झारखंड में नई उत्पाद नीति के तहत दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन जमा हो रहे हैं। आधे से अधिक दुकानों के लिए आवेदन आ चुके हैं। विभाग एक सितंबर तक बंदोबस्ती न होने वाली दुकानों को जेएसबीसीएल के माध्यम से संचालित करेगा। राज्य में 1343 दुकानों के लिए अधिसूचना जारी हुई थी जिन्हें 560 समूहों में बांटा गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में एक सितंबर से नई उत्पाद नीति के तहत आवंटित होने वाली दुकानों के लिए विभाग में लगतार आवेदन जमा हो रहे हैं। अब तक आधे से अधिक दुकानों के लिए विभाग में आवेदन जमा हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक सितंबर के पहले जिन दुकानों की बंदोबस्ती नहीं हो पाएगी, उन दुकानों को झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) स्वयं संचालित करेगी। इससे निजी दुकानदारों व सरकारी दुकानदारों के बीच व्यापारिक कंपीटिशन भी होगा।

    राज्य में 1343 दुकानों की बंदोबस्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसके लिए इच्छुक कारोबारियों के माध्यम से आवेदन जमा हो रहे हैं।

    इन सभी 1343 दुकानों को 560 दुकान समूह में बांटा गया है। इन 560 दुकान समूह में से 286 दुकान समूह के लिए विभाग के पास आवेदन आ चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए विभाग ने 20 अगस्त तक का समय दिया है। 22 अगस्त को लाटरी से दुकानों का आवंटन होना है।

    कहां कितने दुकान समूह, 13 अगस्त तक कितने आए आवेदन

    जिला दुकान समूह दुकान समूह के लिए आवेदन
    बोकारो 33 25
    चतरा 13 6
    देवघर 28 15
    धनबाद 51 23
    दुमका 23 14
    जमशेदपुर 45 19
    गढ़वा 18 5
    गिरिडीह 45 12
    गोड्डा 16 14
    गुमला 5 2
    हजारीबाग 28 19
    जामताड़ा 14 4
    खूंटी 9 3
    कोडरमा 17 7
    लातेहार 10 5
    लोहरदगा 5 3
    पाकुड़ 9 5
    पलामू 28 14
    रामगढ़ 12 11
    रांची 87 51
    साहिबगंज 12 9
    सरायकेला 25 9
    सिमडेगा 7 5
    चाईबासा 20 6
    कुल 560 286