Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: बरियातू में असामाजिक तत्वों ने देवी-देवताओं की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 12:27 PM (IST)

    रांची के बरियातू इलाके में अराजक तत्‍वों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जिससे इलाके में हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल यहां के एक मंदिर में स्‍थापित प्रतिमा को असामाजिक तत्‍वों को क्षतिग्रस्‍त कर दिया। इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया।

    Hero Image
    बरियातू में असामाजिक तत्वाों ने प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त।

    जागरण संवाददाता, रांची। बरियातू इलाके में स्थित एक मंदिर में स्‍थापित प्रतिमा को रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार की सुबह लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो देखा कि सभी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। लोगों ने इसका विरोध किया और सड़क पर उतर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज से की जा रही आरोपितों की पहचान

    घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बाद लोग सड़क से हट गए।

    पुलिस का कहना है कि मंदिर के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जाएगी और उन्हें पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    पुलिस की नाक के नीचे घटना को दिया अंजाम

    असामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया है। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क के समीप मंदिर है इसके बाद घटना हो गई।

    पुलिस हर वक्त सड़क पर मौजूद रहती है, लेकिन उनहें भनक तक नहीं लगी। लोगों के द्वारा फोन कर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई।

    यह भी पढ़ें: जामताड़ा में हंगामा: मस्‍जिद से कुरान शरीफ को निकालकर अराजक तत्‍वों ने जलाया, जांच में जुटी पुलिस

    यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को सिजेरियन डिलीवरी कराने की मची होड़, गर्भवती महिलाएं डॉक्‍टरों पर बना रहीं दबाव; ज्‍योतिषों से भी ले रहीं सलाह

    comedy show banner