Ranchi News: दादी को शराब लाने भेज ओझा ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ 60 वर्षीय वृद्ध द्वारा दुष्कर्म किया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रामदेव लोहरा को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा गया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया गया। घटना के समय पीड़िता घर पर अकेली थी।

जागरण संवाददाता, खूंटी। खूंटी जिला के मारंगहादा थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्ची के साथ 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया।
इस संबंध में पीड़िता के स्वजनों द्वारा गुरुवार को मारंगहादा थाना में लिखित शिकायत समर्पित करने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए हाकाडुबा गांव निवासी आरोपित रामदेव लोहरा नामक 60 वर्षीय ओझा को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध मारंगहादा थाना में सुसंगत धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, पीड़िता को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत कर मेडिकल कराया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने वृद्ध दादा-दादी के साथ घर में रहती है। घटना वाले दिन उसके दादा बगल के गांव में आयोजित शादी समारोह में गए थे। देर शाम पीड़िता को कोई कीड़ा ने काट लिया।
इसपर उसकी दादी ओझा-गुनी का काम करने वाले उक्त आरोपित को पीड़िता का विष उतारने के लिए घर बुलाया। आरोपित ने पीड़िता की दादी को बगल के गांव से शराब लाने की बात कहकर घर से भेज दिया, फिर घर में अकेली मौजूद पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
छापामारी टीम में मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा, एएसआई रमजानुल हक एवं कृष्णकांत मेहता समेत रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।