Ranchi News: 26वें राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर चैंपियनशिप की हुई शुरुआत, देशभर के एथलीट रांची में दिखा रहे दम
जधानी रांची के मोरहाबादी स्थित फुटबाल स्टेडियम के ट्रैक पर देश भर के एथलीट दम दिखा रहे हैं। मौका है 26वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का। पहले दिन सोमवार कुल पांच स्पर्धाओं के फाइनल खेले जाने हैं।
जागरण संवाददाता, रांची: भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) नई दिल्ली, झारखंड एथलेटिक्स संघ एवं पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची के संयुक्त प्रयास से 15 से 18 मई तक मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में 26वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ।
खिलाड़ी लगा रहे अपना पूरा जोर
इस खेल आयोजन में देश भर से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। सबकी आंखें एशियन गेम्स पर टिकी हैं। बताया जा रहा है कि इस आयोजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुडापेस्ट, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप और थाईलैंड क्वालीफाइंग के लिए होगा। इसे लेकर सभी एथलीट अपना पूरा जोर लगा रहे हैं।
किसको मिली जीत
पहले दिन भी दौड़, हैमर थ्रो, हर्डल दौड़, गोला फेंक, जैबलिन थ्रो समेत अन्य खेलों में एथलीटों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बता दें कि पहले दिन 10,000 मीटर दौड़ के पुरुष विजेता खिलाड़ियों को खेल निदेशक डा सरोजनी लकड़ा, शिवेंदु दुबे एवं 10,000 मीटर महिला वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को देवशंकर दास एवं एसके पांडेय ने पुरस्कृत किया। सभी खिलाड़ी रांची के स्टेडियम में मिल रही सुविधाओं से काफी उत्साहित व खुश दिखे।
ये रहे उपस्थित
आयोजन में खेल निदेशक डा सरोजनी लकड़ा, उपनिदेशक झारखंड खेल प्राधिकरण देवशंकर दास, एएफआई के सचिव रविंद्र चौधरी, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता भारतीय एथलेटिक्स संघ के मुख्य कोच राधाकृष्ण नायर, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डा मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, एसके पांडेय, प्रभाकर वर्मा, अनवर समेत संघ के अधिकारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।