Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC Bharti: आवेदन के 3 साल बाद होगी दंत चिकित्सकों की नियुक्ति, 25 सितंबर को होगा इंटरव्यू

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    झारखंड के सरकारी अस्पतालों में शीघ्र ही 23 दंत चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। जेपीएससी द्वारा आवेदन मंगाए जाने के तीन वर्ष बाद नियुक्ति हो पाएगी। आयोग ने लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है जिसमें 58 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 सितंबर को होगा जिसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेगा।

    Hero Image
    आवेदन के तीन वर्ष बाद होगी दंत चिकित्सकों की नियुक्ति, साक्षात्कार 25 को

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के सरकारी अस्पतालों में शीघ्र ही 23 दंत चिकित्सकों की नियुक्ति होगी।जेपीएससी द्वारा इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए जाने के तीन वर्ष बाद नियुक्ति हो पाएगी। फिलहाल आयोग ने दंत चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें 58 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 सितंबर को होगा। इससे एक दिन पहले उनके प्रमाणपत्रों की जांच होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग साक्षात्कार आयोजित करने के बाद इसी माह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसका परिणाम जारी कर देगा।

    इसके बाद स्वास्थ्य विभाग चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेगा। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की अधियाचना पर जेपीएससी ने वर्ष फरवरी-2022 में ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए थे। इसकी लिखित परीक्षा 21 मई को हुई थी।

    अभ्यर्थी आज से डाउनलोड कर सकेंगे कॉल लेटर

    जेपीएससी के अनुसार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 18 सितंबर से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि डालकर कॉल लेटर आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    इसमें किसी तरह की असुविधा होने पर उसके निदान के लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 9431301419/9431301636 जारी किया है।