Jharkhand DSP Posting: झारखंड में जल्द होगी 103 डीएसपी की पोस्टिंग, गृह विभाग में फाइल तैयार
राज्य सरकार 103 डीएसपी अधिकारियों का पदस्थापन करेगी जिनमें 64 पदोन्नत और 39 नव नियुक्त हैं। गृह विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है और मुख्यमंत्री की स्वीकृति का इंतजार है। इंस्पेक्टर से डीएसपी बने अधिकारियों को उनके जिलों में सम्मानित किया जा रहा है। जल्द ही ये सभी अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार जल्द ही 103 डीएसपी का पदस्थापन करेगी। इनमें 64 डीएसपी वैसे हैं, जिन्हें हाल ही में पुलिस निरीक्षक से डीएसपी रैंक में प्रोन्नति मिली है। वहीं, 39 डीएसपी नव नियुक्त हैं, जिन्होंने हाल ही में अपना प्रशिक्षण पूरा किया है।
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। फाइल पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही इससे संबंधित अधिसूचना जारी होगी। दो दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इधर, इंस्पेक्टर से डीएसपी में प्रोन्नत सभी 64 अधिकारियों को उनके जिला व इकाइयों में तैनात वरिष्ठ अधिकारी उनके लिए पाइपिंग सेरेमनी कर उन्हें सम्मानित कर रहे हैं।
सूचना है कि लगभग सभी जिलों में यह प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। पदस्थापन होते ही ये अधिकारी अपने नए दायित्व को संभालने लगेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।