Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों की अब खैर नहीं, रांची नगर निगम ने दे दी अंतिम चेतावनी

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:56 AM (IST)

    रांची नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स के 500 बड़े बकायेदारों की लिस्ट जारी की है और उन्हें 10 दिनों के अंदर बकाया चुकाने की चेतावनी दी है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रस्ट के नाम पर छूट लेने वाले शैक्षणिक संस्थानों पर भी निगम सख्त है क्योंकि वे भी टैक्स नहीं भर रहे हैं।

    Hero Image
    होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों को नोटिस। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों की अब खैर नहीं। रांची नगर निगम की ओर से शुक्रवार को होल्डिंग टैक्स के 500 बड़े बकायेदारों की सूची जारी कर अंतिम चेतावनी दी है।

    होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों को निर्देश दिया गया है कि सूची प्रकाशन की तिथि से 10 दिनों के अंदर अपने-अपने लंबित कर का पूर्ण भुगतान करें।

    निर्धारित समयावधि के अंदर होल्डिंग टैक्स की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा-184 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। बकाया राशि की वसूली के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।

    होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों में सबसे कम राशि 86,426.36 रुपये व सबसे अधिकतम राशि 16,54,297.88 रुपये है। बकायेदारों की सूची रांची नगर निगम के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

    ट्रस्ट के नाम पर 50 प्रतिशत छूट का लाभ रहे शैक्षणिक संस्थान

    रांची नगर निगम क्षेत्र स्थित शैक्षणिक संस्थान ट्रस्ट के नाम पर होल्डिंग टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ ले रहे हैं, फिर भी रांची नगर निगम को पिछले कई वर्षों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरी ओर ट्रस्ट के नाम पर संचालित शैक्षणिक संस्थान हर साल स्कूल फीस में वृद्धि कर व री-एडमिशन के नाम पर विद्यार्थियों से करोड़ों रुपये की वसूली कर रहे हैं।

    राज्य सरकार की ओर से वैसे शैक्षणिक संस्थान जो ट्रस्ट के नाम संचालित किए जा रहे हैं, उन्हें होल्डिंग टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है।

    होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले 20 बड़े बकायेदार

    वार्ड मालिक का नाम प्रापर्टी का पता बकाया राशि (₹)
    10 मेसर्स बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बीआईटी, सर्कुलर रोड 16,54,297.88
    41 सचिव, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल, धुर्वा 14,89,550.56
    38 निदेशक, इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट आइएसएम कैंपस, पुंदाग 12,05,799.96
    27 हरीश मुंजाल फिरायालाल पब्लिक स्कूल, रेलवे ओवरब्रिज के समीप 11,23,549.72
    04 क्षेत्रीय निदेशक, डीएवी पब्लिक स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल, बरियातू, बूटी रोड 10,79,238.66
    27 गोविंद प्रसाद भल्ला व रामवतार भल्ला हिंदुस्तान बिल्डिंग, मेन रोड 10,34,460.04
    22 सुशील लोहिया कचहरी रोड-41 10,33,414.24
    08 ईला रानी, कमल कुमार सिंह, प्रकाश यादव एचबी रोड, कोकर 9,84,992.52
    23 अनिल कुमार गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता व सुशील कुमार गुप्ता हरमू रोड 8,95,256.76
    03 सुषमा देवी दत्ता विला कंपाउंड, न्यू एरिया, मोरहाबादी 7,56,778.76
    06 सुखनाथ महतो, सचिव, छोटानागपुर पब्लिक स्कूल छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, पीएचडी ऑफिस के विपरीत, बूटी रोड 7,48,408.60
    04 डा. सचिदानंद प्रसाद रिम्स चौक 7,31,602.04
    55 नजारत हुसैन व अन्य मेंहदी बगान, खूंटी रोड, पुगरु, हटिया 6,69,222.12
    27 कंवलजीत सिंह सेठी सेठी कारपोरेट, पीपी कंपाउंड, मेन रोड 6,64,707.44
    27 आरती आनंद, अशिता आनंद व संजय आनंद अर्जन पैलेस, मेन रोड 6,64,696.18
    38 फूलवंती देवी प्रगति एन्क्लेव, न्यू अलकापुरी, हेसाग 6,57,184.68
    54 मंजूला देवी हेसाग 6,35,000.84
    28 निरंजन राम, सहदेव राम अरगोड़ा बाइपास चौक, अरगोड़ा 6,15,160.80
    27 आरती आनंद, अशिता आनंद व संजय आनंद अर्जन पैलेस, मेन रोड 6,00,100.92
    14 संजय कुमार, क्वालिटी इन्स प्राइवेट लिमिटेड होटल क्वालिटी इन्स, किशन सिंह कॉलोनी, स्टेशन रोड 5,69,493.40