सांसद संजय सेठ रांची एयरपोर्ट मामले पर नागर विमानन मंत्री से करेंगे शिकायत; बीमार महिला को नहीं दिया गया स्ट्रेचर व व्हील चेयर
Ranchi News रांची एयरपोर्ट पर दिल्ली से रांची आने वाली फ्लाइट में एक बीमार यात्री को व्हील चेयर उपलब्ध नहीं कराया गया था। जिसके बाद परिजन उसे चादर में लपेटकर एंबुलेंस तक ले गए। इस मामले को लेकर सांसद संजय सेठ नागर विमानन मंत्री से शिकायत करेंगे।
रांची, जासं। Ranchi News बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची में बीमार महिला यात्री संग जानवर जैसा व्यवहार करने और उसे चादर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाने के मामले में सांसद संजय सेठ ने कहा कि वह खुद नागर विमानन मंत्रालय को शिकायत करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इस पूरे मामले में एयरपोर्ट से प्रबंधन से बातचीत भी करेंगे।
हालांकि, समाजसेवियों ने इस मामले को लेकर नागर विमानन मंत्री और डीजीसीए को ट्वीट कर इसकी शिकायत की है। एक समाजसेवी ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट किया और कहा कि- सर, आपसे अनुरोध है कि कृपया इसे देखें और देशभर के सभी एयरपोर्ट पर ऐसी परिस्थियों को अधिक पेशेवर तरीके से संभालने के लिए दिशानिर्देश जारी करें।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को संध्या 5.30 बजे दिल्ली से रांची आने वाली फ्लाइट में एक बीमार यात्री को व्हील चेयर उपलब्ध नहीं कराया गया था। बल्कि महिला यात्री कलावती को चार लोग मिलकर चादर में उठाया और उन्हें एयरपोर्ट से निकालकर बाहर लगे एंबुलेंस में डाला गया। जबकि रांची एयरपोर्ट को यात्री सुविधा के नाम देश में पहला स्थान प्राप्त है। मगर, गुरुवार की घटना से स्पष्ट हो गया कि जरूरतमंद यात्रियों को एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा व्हील चेयर नहीं उपलब्ध कराया जाता है।
जबकि नियमानुसार ऐसे यात्रियों को व्हील चेयर या स्ट्रेचर उपलब्ध कराना जरूरी है। एयरपोर्ट की इस लापरवाही के कारण मरीज के परिजनों को परेशानी हुई और उन्हें मजबूरन चादर पर मरीज को ले जाना पड़ा। मौके पर खड़े यात्रियों का कहना था कि यह दृश्य तो किसी बस स्टैंड की लग रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।