यात्रीगण ध्यान दें: तीन जनवरी तक बदले रास्ते से होकर चलेगी रांची-एलटीटी एक्सप्रेस, जानें किन और ट्रेनों का बदला गया रूट
Jharkhand News उत्तर मध्य रेलवे के तहत चल रहे विकास कार्यों को देखते हुए रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस के रूट को बदल दिया गया है। इसके चलते इनके आगमन और प्रस्थान के समय में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के अंतर्गत चल रहे विकास कार्य के लिए इसे ब्लॉक कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, रांची। उत्तर मध्य रेलवे के तहत चल रहे विकास कार्यों के कारण ट्रेन संख्या-18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से तीन जनवरी, 2024 तक परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण संबंधित ट्रेन का आगमन प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10:28 बजे व प्रस्थान 10:30 बजे होगा।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस का भी बदला मार्ग
ट्रेन संख्या-18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसंबर से पांच जनवरी, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन होने के कारण संबंधित ट्रेन का आगमन प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आगमन 16:00 बजे व प्रस्थान 16:02 बजे होगा।
ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव
दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ब्लाॅक लिया जाएगा। इसे लेकर कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
13351 धनबाद – अल्लपुजा 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी। ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
12835 हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस 28 नवंबर एवं 3 दिसंबर को निडदवोलु – भीमवरम टाउन – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा होकर चलेगी।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रहेगी रद्द
चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन पर विकास कार्यों की वजह से ब्लाक लिया जाएगा। अतः ट्रेनें रद रहेंगी। 18175 हटिया - झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर ट्रेन 29 नवंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18176 झारसुगुड़ा - हटिया मेमू पैसेंजर 30 नवंबर को रद्द रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।