Ranchi Land Scam: विष्णु अग्रवाल की पत्नी और योगेंद्र तिवारी से ED करेगी पूछताछ, बरामद दस्तावेज से खुलेंगे राज
रांची में अवैध खनन के बाद जमीन बालू व शराब घोटाले में ईडी ने जांच तेज कर दी है। इन सभी बिंदुओं पर जांच के दौरान ही ईडी ने शनिवार को दो अलग-अलग मामलों के आरोपितों संदिग्धों को पूछताछ के लिए रांची स्थित अपने जोनल कार्यालय में बुलाया है। अनुश्री अग्रवाल को ईडी ने जमीन घोटाले में बुलाया है। इसी मामले में उनके पति 31 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे।

राज्य ब्यूरो, रांची: रांची में अवैध खनन के बाद जमीन, बालू व शराब घोटाले में ईडी ने जांच तेज कर दी है। इन सभी बिंदुओं पर जांच के दौरान ही ईडी ने शनिवार को दो अलग-अलग मामलों के आरोपितों, संदिग्धों को पूछताछ के लिए रांची स्थित अपने जोनल कार्यालय में बुलाया है।
इनमें रांची के न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल की पत्नी अनुश्री अग्रवाल के अलावा शराब व जमीन कारोबारी योगेंद्र तिवारी व अमरेंद्र तिवारी शामिल हैं।
अनुश्री अग्रवाल को ईडी ने जमीन घोटाले में बुलाया है। इसी मामले में उनके पति विष्णु अग्रवाल को ईडी ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
इनका मामला रांची के चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से संबंधित है। पूरी जमीन दो डीड से खरीदी गई थी, जिसमें एक डीड विष्णु अग्रवाल व दूसरी डीड अनुश्री अग्रवाल के नाम पर है।
ईडी अनुश्री अग्रवाल से उनके डीड के संबंध में जानकारी लेगी। यह भी जानेगी कि जमीन खरीदने में उन्हें किसकी-किसकी मदद मिली।
जांच में क्या आया सामने?
ईडी की अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन का फर्जी कागजात बनाकर पहले राजेश राय ने इम्तियाज अहमद व भरत प्रसाद को पावर ऑफ अटार्नी दे दिया था।
इसके बाद दोनों ने उक्त जमीन छह फरवरी 2021 को पुनीत भार्गव को रजिस्ट्री की थी। डीड के अनुसार पुनीत भार्गव ने इसके एवज में एक करोड़ 78 लाख 55 हजार 800 रुपये का भुगतान किया था।
गलत तरीके से डीड में दिखाई गई शेष राशि
ईडी की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पुनीत भार्गव ने केवल 25 लाख रुपये अपनी कंपनी शिवा फेबकान के खाते से भुगतान दिखाया है। शेष राशि को गलत तरीके से डीड में दिखाया गया है।
पुनीत भार्गव ने जमीन खरीदने के दो महीने के बाद ही एक अप्रैल 2021 को विष्णु अग्रवाल व अनुश्री अग्रवाल को दो सेल डीड से बेच दी थी।
एक डीड पर एक करोड़ दो लाख 60 हजार रुपये व दूसरे डीड पर 77 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान किया गया था। रजिस्ट्री के तुरंत बाद पुनीत भार्गव ने प्रेम प्रकाश की कंपनी जैमिनी इंटरप्राइजेज के खाते में एक करोड़ रुपये स्थानांतरित कर दिया था।
बरामद दस्तावेज के आधार पर पूछताछ
पिछले दिनों जमीन, बालू व शराब घोटाले में ईडी ने दो दिनों तक की छापेमारी में योगेंद्र तिवारी व उनके भाई अमरेंद्र तिवारी के ठिकाने से वित्तीय लेन-देन से संबंधित भारी मात्रा में दस्तावेज की बरामदगी की है।
इसमें कुछ सफेदपोश भी हैं। ईडी इन सभी बिंदुओं पर दोनों से पूछताछ करेगी। ईडी यह भी जानने की कोशिश करेगी कि रुपयों का कहां-कहां निवेश किया।
ईडी को सूचना है कि दोनों ने शेल कंपनियों के माध्यम से भी काले धन को सफेद बनाया है। ईडी इस बिंदु पर भी शनिवार को पूछताछ करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।