Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ईडी समन वापस ले नहीं तो करूंगा कानूनी कार्रवाई' हेमंत सोरेन ने कहा- मेरे खिलाफ रची जा रही राजनीतिक साजिश

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 08:30 AM (IST)

    Jharkhand News in Hindi ईडी ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में समन भेज सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। हेमंत सोरेन ने ईडी के एडिशनल डायरेक्टर को पत्र लिखकर इसका विरोध किया है। उन्‍होंने लिखा है कि उन्‍हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा क्योंकि वह उस दल से नहीं जुड़े हैं जो केंद्र में है सत्ता में है।

    Hero Image
    हेमंत सोरेन ने ईडी को समन वापस लेने के लिए कहा है।

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News in Hindi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को ईडी के रांची स्थित कार्यालय नहीं पहुंचे। उन्होंने ईडी की ओर से भेजे गए समन को गैरकानूनी बताते हुए वापस लेने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार के निर्देश पर ईडी कर रही काम: हेमंत सोरेन

    ईडी के एडिशनल डायरेक्टर को लिखे पत्र में हेमंत ने कहा है कि ईडी इसे वापस लें, नहीं तो वह कानूनी कार्रवाई को बाध्य होंगे।

    ईडी पर केंद्र सरकार के निर्देश पर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन ने पत्र में लिखा है कि समन की कार्रवाई से उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ है। यह कार्रवाई केंद्रीय एजेंसियां इसलिए कर रही हैं क्योंकि वह उस दल से जुड़े नहीं हैं, जो दल केंद्र की सत्ता में है।

    ईडी का यह समन राजनीतिक साजिश का हिस्‍सा: सीएम

    डी को लिखे पत्र में हेमंत ने कहा है कि मुझे प्रेषित समन दुर्भावना से प्रेरित है और झारखंड राज्य की लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। मेरे स्वामित्व वाली सभी अचल संपत्ति वैध है और समय-समय पर आयकर विभाग को दिए गए रिटर्न में घोषित धन से अर्जित की गई हैं।

    इन रिटर्न को उचित प्राधिकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और प्रवर्तन निदेशालय अब इसे गलत तरीके से फिर से खोलने की कोशिश कर रहा है। आवश्यकता के अनुसार मुझसे ईडी ऐसी कोई भी जानकारी और दस्तावेज ले सकती है, जो ईडी के पास नहीं है। मैं उपरोक्त समन को तुरंत वापस लेने का अनुरोध करता हूं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होउंगा।

    14 अगस्‍त को जान-बूझकर समन किया गया: मुख्‍यमंत्री

    सीएम ने आगे लिखा है कि 14 अगस्त को आपके सामने पेश होने के लिए मुझे जान-बूझकर समन किया गया है। आप और आपके राजनीतिक आका इस बात से पूरी तरह परिचित हैं कि झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है।

    समारोह एक सप्ताह पहले से शुरू हो जाता है और 14 अगस्त इसके लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, जब कई बैठकें पूर्व निर्धारित होती हैं। यह न केवल मेरा बल्कि झारखंड राज्य और यहां के लोगों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की योजना का हिस्सा है।