Ranchi Health : सर्वाइकल कैंसर की जांच को लेकर रातू सीएचसी में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Ranchi Health सर्वाइकल कैंसर(Cervical Cancer) की स्क्रीनिंग को लेकर मंगलवार को रातू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर(Mega Womens Health Camp) और सरकारी स्त्री रोग चिकित्सकों(Gynecologists) के लिए प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया।