Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hatia Dam Ranchi: झमाझम बारिश से रांची का हटिया डैम लबालब, 13 साल बाद फाटक खोलने की तैयारी

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 03:26 PM (IST)

    Ranchi News रांची के हटिया डैम का फाटक खोलने की तैयारी कर ली गई है। इस पर काम चल रहा है। फाटक खुलने से कई गांवों में सिंचाई हो सकेगी। इस समय बारिश से डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है।

    Hero Image
    Jharkhand News: रांची हटिया डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है।

    रांची, जागरण संवाददाता। झारखंड में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से अधिकतर डैम का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ चुका है। रांची के हटिया डैम का जलस्तर भी खतरे के निशान तक पहुंच गया है। हालांकि इस बीच अच्छी खबर यह है कि हटिया डैम अब 13 साल बाद दोबारा खुलने वाला है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सिंचाई विभाग द्वारा हटिया डैम के एक फाटक को दस दिनों के भीतर खोल दिया जाएगा। सिंचाई विभाग ने एक करोड़ रुपये की लागत से दोबारा हटिया डैम के फाटक को खोलने का बीड़ा उठाया है। हटिया डैम फाटक खोलने का जिम्मा मंगलश्रेया कंस्ट्रेक्शन को दिया गया है। मंगलश्रेय कंस्ट्रेक्शन के निदेशक ने बताया कि 2009 के बाद से हटिया डैम का फाटक नहीं खुला है। अब फाटक खोलने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। हटिया डैम में कुल पांच फाटक है, जिसमें से एक ही फाटक खोला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोप-ड्राम, गियर बाक्स सिस्टम मशीन से खुलेगा डैम का फाटक

    हटिया डैम का फाटक रोप-ड्राम, गियर बाक्स सिस्टम मशीन से खोला जाएगा। इससे पहले भी हटिया डैम में यह मशीन लगी हुई थी। रखरखाव में लापरवाही के कारण मशीन चोर चुरा ले गए। इसके बाद से इस डैम का फाटक कभी खोला ही नहीं गया। डैम का फाटक नहीं खुलने के कारण फिलहाल डैम की दीवारों में दरार पड़ गई है। यह दरार डैम का पानी समय पर नहीं खोलने के कारण प्रेशर से पड़े हैं। अगर डैम का फाटक जल्द नहीं खोला गया तो अधिक प्रेशर पड़ने पर डैम की दीवारें टूट सकती है।

    अप्रैल 2023 तक खोलना है हटिया डैम का पांच फाटक

    सिंचाई विभाग द्वारा अप्रैल 2023 तक हटिया डैम की मरम्मत कर इसके पांच फाटक खोलने का लक्ष्य रखा गया है। पांच फाटक को खोलने के लिए सिचांई विभाग ने मंगलश्रेया कंस्ट्रेक्शन से एक करोड़ रुपये का एकरारनामा किया है। इस एक करोड़ की लागत से अब फाटक के जीर्णोद्धार की तैयारी की गई है। अप्रैल 2022 से काम शुरू किया गया है। एक फाटक को खोलने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। हटिया डैम में गेट, रबड़, रोप, चक्कर प्लेट लगाया जा रहे हैं।

    फाटक खुलने से सैकड़ों गांवों में हो सकेगी सिंचाई

    हटिया डैम का फाटक खुलने से अब सैड़कों गांवों को सिचांई योजना के तहत जोड़ा जा सकता है। पानी नहीं मिलने के कारण आसपास के गांवों को लगातार पानी की शिकायतें होती रही हैं। अब डैम से पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से आसपास के कई गांवों में अच्छी खेती होने की संभावना है। इस खबर से अब कई किसानों को अच्छी खेती की उम्मीद जग जाएगी। डैम के पानी से सिचांई योजना का लाभ कई लोगों को दिया जा सकेगा।