Ranchi News: चुटिया इलाके में 2 बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने वाला नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा, जांच शुरू
Ranchi News दो नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग आरोपित को रांची के चुटिया इलाके से पकड़ा है। बच्चियों के साथ ऐसी घटना होने के बाद मोहल्ले के लोग उग्र हो गए और थाना का घेराव कर दिया।

रांची, जासं। Ranchi News झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया इलाके में रहने वाली दो नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग आरोपित को पकड़ा है। आरोपित नाबालिग बच्चियों के पड़ोस में रहता है। चुटिया पुलिस का कहना है कि घटना 16 मार्च की है। दोनों बच्चियों ने पुलिस को बयान दिया है कि आरोपित ने पहले छोटी बहन के साथ अश्लील हरकत किया, फिर बाद में बड़ी बहन के साथ घटना को अंजाम दिया। बच्चियों के साथ ऐसी घटना होने के बाद मोहल्ले के लोग उग्र हो गए और थाना का घेराव कर दिया।
पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चियों ने डर की वजह से घटना की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी। लेकिन एक व्यक्ति ने बच्चियों के साथ गलत होता देख लिया था। उसी ने बच्चियों के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं। सिटी डीएसपी का कहना है कि आरोपित को पकड़ लिया गया है और दोनों बच्चियों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा कर दिया गया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने अश्लील हरकत करने की बात स्वीकार की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।