Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: देश के टॉप पार्क में शामिल होगा रांची का बायोडायवर्सिटी पार्क

    By Vikram GiriEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jun 2021 08:57 AM (IST)

    Jharkhand News वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने शनिवार को रांची स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने बायोडायवर्सिटी पार्क को विकसित करने को लेकर तैयार प्लान का भी अवलोकन किया।

    Hero Image
    Jharkhand: देश के टॉप पार्क में शामिल होगा रांची का बायोडायवर्सिटी पार्क। जागरण

    रांची, राज्य ब्यूरो। वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने शनिवार को रांची स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने बायोडायवर्सिटी पार्क को विकसित करने को लेकर तैयार प्लान का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इस पार्क को इस तरह विकसित किया जाए ताकि यह देश के टॉप बायोडायवर्सिटी पार्क में शुमार हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण में उन्हें बताया गया कि पार्क खुले रहने पर शाम पांच बजे के बाद बंद हो जाता है। इसपर अपर मुख्य सचिव ने वहां ऐसी व्यवस्था करने को कहा ताकि नेतरहाट की तरह वहां से भी सनसेट देखा जा सके। साथ ही आगंतुकों को अलग-अलग प्रकार के पौधे देखने में आसानी हो सके, इसके लिए सभी जगह साइनेज लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने औषधीय पौधों पर विशेष फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर ऐसे पौधे उत्तराखंड व अन्य राज्यों से भी मंगाए जा सकते हैं। उन्होंने झारखंड में भी ऐसे पौधे की बहुतायत होने की बात कहते हुए स्थानीय लोगों से संपर्क कर उनकी पहचान करने तथा उन्हें पार्क में लगाने पर जोर दिया। इस दौरान रांची के जिला वन पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।