Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi: बंद का असर! 15 यात्रियों का छूटी फ्लाइट और 100 लोगों की निकल गई ट्रेन; समय पर नहीं पहुंच सके एयरपोर्ट-स्टेशन

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:35 AM (IST)

    रांची में आदिवासी संगठनों के बंद के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सड़क जाम के चलते खादगढ़ा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की ओर आने-जाने वाले लोग परेशान रहे। कई यात्रियों की फ्लाइट और ट्रेन छूट गई जबकि कुछ को पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ा। ओला कैब चालकों ने भी मौके का फायदा उठाकर अधिक किराया वसूला।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रांची। आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से बुधवार को आहूत बंद के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व मुख्य मार्गों पर बंद समर्थकों ने दोपहर बाद सड़क जाम कर दिया था।

    इस कारण खादगढ़ा बस स्टैंड, रांची रेलवे स्टेशन व बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की ओर से आने-जाने वाले यात्री काफी परेशान हुए।

    बंद समर्थकों ने यात्रियों को सड़क जाम स्थल से आगे बढ़ने दिया। इसके बाद कई यात्री सामान के साथ पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े।

    कई यात्रियों को बीच रास्ते में ही ऑटो व ई-रिक्शा छोड़ना पड़ा। बंद के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस व इंडिगो एयरलाइंस के 15 यात्रियों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित कार्यालय में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया कि वे बंद के कारण एयरपोर्ट नहीं पहुंच पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि बंद के कारण जिन यात्रियों की फ्लाइट छूट गई, उन्हें दूसरी फ्लाइट में या आगामी दिन के विमान में एडजस्ट किया जाएगा।

    इसी प्रकार, लगभग सौ यात्री निर्धारित समय पर रांची रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पाए। इस कारण उनकी ट्रेन छूट गई। बंद समर्थक जाम स्थल से ऑटो, ई-रिक्शा व निजी वाहनों को आगे बढ़ने से रोक रहे थे।

    वहीं दूसरी ओर ओला कैब के तहत संचालित कार व बाइक चालकों ने यात्रियों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए निर्धारित दर से अधिक राशि वसूला।

    इन जगहों पर यात्रियों को हुई परेशानी

    खेलगांव चौक के पास सड़क जाम के कारण यात्रियों को बरियातू से चेशायर होम रोड होते कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचना पड़ा।

    बहू बाजार चौक के समीप जाम होने के कारण यात्रियों को कर्बला चौक, रतन टाकीज, मेन रोड, ओवरब्रिज, डोरंडा होते हुए एयरपोर्ट जाना पड़ा।

    बहू बाजार चौक के समीप जाम होने के कारण यात्रियों को सामान के साथ पैदल रांची रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ा।

    हिनू चौक के समीप जाम के कारण यात्रियों को इंदिरा पैलेस के पीछे से साकेत नगर होते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचना पड़ा।

    बिरसा चौक से हिनू की ओर से आने वाले यात्रियों को हिनू चौक के समीप आटो या निजी कार से उतरकर एयरपोर्ट रोड में खड़े आटो व ई-रिक्शा से एयरपोर्ट पहुंचना पड़ा।