Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानगरों की तर्ज पर होगा रांची के चौक-चौराहों का विकास, सरकार ने 45 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:05 PM (IST)

    रांची के एयरपोर्ट रोड हीनू चौक और बिरसा चौक को महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 45 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को मंजूरी दी है। एयरपोर्ट क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा सड़कों को चौड़ा किया जाएगा और फुटपाथ साइकिल पथ और स्मार्ट स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। हीनू चौक का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा।

    Hero Image
    अब लोगों को फील गुड कराएगा शहर के किसी कोने से एयरपोर्ट तक का रास्ता

    राज्य ब्यूरो, रांची। राजधानी के किसी इलाके से एयरपोर्ट तक का रास्ता एक अच्छा अनुभव कराएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट की ओर से शहर के प्रवेशद्वार एयरपोर्ट रोड, हीनू चौक और बिरसा चौक मार्ग का विकास महानगरों की तर्ज पर करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने संबंधित पांच योजनाओं के लिए 45 करोड़ 3 लाख 64500 रुपये की योजनाओं को मंजूरी दे दी है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको को जल्द निविदा निकाल कर क्रियान्वयन शुरू करने का निर्देश दिया है।

    प्रधान सचिव ने कहा है कि शहरी नियोजन के तहत राजधानी के एयरपोर्ट क्षेत्र का आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराया जा रहा जिससे आने वाले मेहमानों को अच्छी अनुभूति प्राप्त हो।

    सुगम यातायात के निमित्त एयरपोर्ट से हीनू चौक तक सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 10 करोड़ 42 लाख 27 100 रुपये, हार्ड एवं साफ्ट स्केप ( हरियाली पूर्ण एवं प्रकाशयुक्त सजावट ) के लिए 14 करोड़, 64 लाख 78,800 रुपये, हीनू से बिरसा चौक सड़क के सुदृढीकरण के लिए 7 करोड़ 50 लाख 73,200 रुपये, हार्ड एवं साफ्ट स्केप के लिए 9 करोड़ 03 लाख 38,800 रुपये और हीनू चौक तथा गोलंबर के विकास के लिए 3 करोड़ 42 लाख 46,600 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

    ऐसे होगा सड़कों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण

    एयरपोर्ट से हीनू चौक मार्ग : (1.65 किमी ) वर्तमान मार्ग को यथासंभव 6 लेन बनाना, सतह नवीनीकरण, फुटपाथ, साइक्लिंग पाथ, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, फ्लोरिंग पैनल, एलइडी लाइटिंग, जनजातीय कला संस्कृति पर आधारित दीवारों पर चित्रकारी, पत्थर की कलाकृतियां, झारखंड की प्राचीन कला संस्कृति पर आधारित भव्य तोरणद्वार, लैंड स्केपिंग, डिजाइनदार पेड़ पौधे, पेयजल एवं प्रसाधन,खाली स्थान पर पार्क, पार्किंग।

    हीनू चौक से बिरसा चौक : (1.2 किमी) सड़क सतह नवीनीकरण के साथ सौंदर्यीकरण, 6 लेन का निर्माण, डिवाइडर की पेड़-पौधों से सजावट, लैंड स्केपिंग, पेवर ब्लाक, फुटपाथ, साइकिल पाथ वे, सड़क की दोनों ओर छायादार वृक्ष, डिजाइनदार पौधे, आकर्षक स्ट्रीट एवं एलइडी लाइट, लैंड स्केपिंग, शौचालय।

    हीनू चौक का आधुनिकीकरण : कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का उन्नयन, खाली स्थानों पर झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां, वर्तमान के 12 मीटर के गोलंबर को 22 मीटर तक विस्तार, लैंड स्केपिंग, आधुनिक एलइडी लाइट, रंग बिरंगे लाइट,हरियाली के खूबसूरत पेड़ पौधे।

    -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --