चपरी में जय सरना ट्रस्ट की हुई बैठक आगामी 6 अप्रैल को निकाले जाएंगें सरना धर्म यात्रा
चपरी में जय सरना ट्रस्ट की हुई बैठक आगामी 6 अप्रैल को निकाले जाएंगें सरना धर्म यात्रा

चपरी में जय सरना ट्रस्ट की हुई बैठक
आगामी 6 अप्रैल को निकाले जाएंगें सरना धर्म यात्रा
फोटो बैठक में शामिल जय सरना ट्रस्ट के केन्द्रीय अध्यक्ष कृष्णा उराँव व अन्य
संवाद सूत्र अरगडा ( रामगढ ) : अरगडा चपरी गॉव में जय सरना ट्रस्ट की बैठक शुक्रवार को शिवदेव बेदिया की अध्यक्षता में हुई । जिसका संचालन राजू बेदिया ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जय सरना ट्रस्ट के केन्द्रीय अध्यक्ष कृष्णा उरॉव मौजूद थे । मुख्य अतिथि कृष्णा उराँव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्म अगुवा किरण मुन्डा के अगुवाई में 6 अप्रैल को सरना धर्म यात्रा रामगढ में निकाले जाएंगे 7 जिसका उदेश्य नशा मुक्त, शिक्षित समाज और सरना धर्म आदिवासी जागरूकता अभियान के तहत लोगों की जागानक किया जाएगा 7 इसकी तैयारी जोर शोर से आरंभ कर दी गई है। उन्होंने आगामी 6 अप्रैल को सरना धर्म यात्रा में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। बैठक में दीपक उरॉव , परमेश्वर बेदिया पिंटू बेदिया, पाहन बेचन उरॉव , शंकर बेदिया , सत्येन्द्र बेदिया आदि मौजूद थे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।