Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha Election 2020: रामगढ़ जिला अध्यक्ष शहजादा अनवर कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2020 09:11 PM (IST)

    Rajya Sabha Election. शहजादा रामगढ़ के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajya Sabha Election 2020: रामगढ़ जिला अध्यक्ष शहजादा अनवर कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी

    रांची, राज्य ब्यूरो। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने रामगढ़ के प्रभारी जिलाध्यक्ष रह चुके शहजादा अनवर को अपना प्रत्याशी बनाया है। शहजादा पूर्व में झामुमो और राजद में भी रहे हैं। वर्तमान में वे प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हैैं। शहजादा के उम्मीदवार बनने से प्रदेश के कांग्रेसी भी सकते में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी पहले उम्मीदवार नहीं देना चाह रही थी, लेकिन चुनाव में विरोध जताने के लिए उम्मीदवार दिया गया है। सीधे भाजपा की गोद में राज्यसभा का सीट देने से बचने के लिए पार्टी ने अंतिम समय में उम्मीदवार देने का निर्णय लिया, लेकिन अब तक यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस के पास आंकड़े नहीं हैं।

    रघुवर की उम्मीदवारी को लेकर निश्चिंत थी कांग्रेस

    सूत्रों की मानें तो कांग्रेस रघुवर दास की उम्मीदवारी को तय मान रही थी और इसी कारण पार्टी उन भाजपा विधायकों से भी संपर्क में थी, जो रघुवर दास का विरोध करते रहे हैं। लेकिन, भाजपा ने अंतिम समय में उम्मीदवार बदल लिया। इससे कांग्रेस का गेम प्लान फेल हो गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को आजसू और निर्दलीय विधायक अमित यादव का साथ मिलता दिख रहा है।

    शुक्रवार को नामांकन करेंगे दीपक प्रकाश

    राज्यसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार दीपक प्रकाश शुक्रवार को नामांकन करेंगे। उनके नामांकन के क्रम में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। देर रात तक कोशिश की जा रही थी कि आजसू के प्रतिनिधि भी नामांकन में शामिल हों।

    शुक्रवार को फैसला करेगी आजसू पार्टी

    दो विधायकों के साथ आजसू पार्टी शुक्रवार को बैठक कर फैसला करेगी कि वह राज्यसभा चुनाव में किसके साथ रहेगी। वैस आजसू के भाजपा के साथ ही रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।