Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में बुधवार से होगी फिजिकल सुनवाई, नोटिस जारी

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 01 Feb 2022 11:28 AM (IST)

    Jharkhand News रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में बुधवार से फिजिकल कोर्ट शुरू होगा। इसको लेकर उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ने सभी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को इस आशय का पत्र प्रेषित किया है। कर्मियों के साथ कार्य शुरू करने का आदेश उच्च न्यायालय ने निर्गत किया है।

    Hero Image
    Jharkhand News: रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में बुधवार से होगी फिजिकल सुनवाई

    रामगढ़, संस।  Jharkhand News: उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में बुधवार से फिजिकल कोर्ट शुरू होगा। अब न्यायालय में सभी मामलों की सुनवाई फिजिकल होगी। इसको लेकर व्यवहार न्यायालय में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि उच्च न्यायालय की ओर से मंगलवार से ही फिजिकल कोर्ट शुरू करने का आदेश दिया गया है। चूंकि आज जिले के अधिवक्ताओं ने स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर अपने को न्यायिक कार्य से बाहर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि हजारीबाग में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सभी अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। इसलिए न्यायालय में विधिवत फिजिकल सुनवाई बुधवार से ही होगी।

    प्रेषित आशय पत्र।

    इस संबंध में उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने सभी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को इस आशय का पत्र प्रेषित किया है। उच्च न्यायालय ने व्यवहार न्यायालय में सभी कर्मियों के साथ कार्य शुरू करने का आदेश निर्गत किया है।