Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोहराय पर्व मना रही भीड़ को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंदा, चार की मौत, एक दर्जन घायल

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 10:16 AM (IST)

    रामगढ़ के गोला-रजरप्पा मार्ग से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां बोलेरो चुराकर भाग रहे युवक ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। आरोपी बोलेरो चालक पर भी गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    हादसे के बाद घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस

    जागरण संवाददाता, गोला (रामगढ़)। गोला-रजरप्पा मार्ग के पीपरा जारा गांव के समीप सोमवार की देर रात सोहराय पर्व मना रहे संथाली समाज के लोगों को तेज रफ्तार एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने रौंद दिया। इसमें दो महिला व दो बच्चे की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अल्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोलेरो चोरी करके भाग रहा था आरोपी

    उक्त बोलेरो(जेएच01बी जी 4500) को आरोपी रजरप्पा थाना परिसर से चोरी कर भाग रहा था। घटना में संथाली समाज के धुमा मांझी कि पत्नी मुनिया देवी 45 वर्ष, बहु बिलासी देवी, पोता निरंजन मांझी तथा संजय मांझी की 12 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी की मौत हो गई. 

    हादसे में 4 लोगों की मौत

    वहीं पंचमी कुमारी 15 वर्ष, वीणा देवी 18 वर्ष, पार्वती कुमारी, बसंती देवी, सुरजमुनि कुमारी, तालो कुमारी, हेमंती कुमारी 12 वर्ष, ठाकुरमनी देवी उम्र 50 वर्ष, उर्मिला देवी 40 वर्ष रुपाली कुमारी उम्र 12 वर्ष, लीला देवी उम्र 48 वर्ष सहित एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया है।

    सोहराय पर्व मनाने के दौरान हुआ हादसा

    बताया गया कि संथाली समाज के लोग रात में जमा होकर धुमा मांझी के घर के बाहर सोहराय पर्व मना रहे थे। इसी दौरान उक्त बोलेरो दर्जनों लोगों को रौंदते हुए शीशम के पेड़ से टकरा गया।

    घटनास्थल पर ही मुनिया देवी की मौत हो गई। वहीं घायल बिलासी देवी व उसके पुत्र निरंजन कि मौत सीएचसी में इलाज के क्रम में हो गई। वहीं रोशनी कि मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गई।

    बोलेरो चालक की ग्रामीणों ने की पिटाई

    इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो चालक राहुल बेदिया की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी गोला में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया।

    पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान

    घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोला-रजरप्पा मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। सूचना पाकर बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ समरेश सिंह भंडारी, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप घटनास्थल पर पहुंचे और सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया। मंगलवार की देर शाम तक शव घटनास्थल पर पड़ा था। सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध है।

    ये भी पढ़ें- 

    जामताड़ा गिरोह के पांच गुर्गे गिरफ्तार, 115 मोबाइल बरामद; फोन चोरी कर करते थे ये काम

    सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में तीन राज्यों में 20 ठिकानों पर छापेमारी