Rakesh Asthana: रांची में पले-बढ़े हैं बीएसएफ के महानिदेशक बने राकेश अस्थाना, पिता नेतरहाट में थे अध्यापक
Director General of BSF Rakesh Asthana राकेश रांची विवि की प्रतिकुलपति डॉ. कामिनी कुमार के भाई हैं। उनके बड़े भाई राजीव अस्थाना रांची के गोस्सनर कॉलेज में प्रोफेसर हैं।
रांची, [मधुरेश नारायण]। Director General of BSF Rakesh Asthana रांची की माटी में पले-बढ़े और यहां के स्कूलों में शिक्षा पाने वाले राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक बनाए जाने से हर कोई गर्व महसूस कर रहा है। बहुत लोगों को पता होगा कि वे रांची विवि की प्रतिकुलपति डॉ. कामिनी कुमार के भाई हैं। गुजरात कैडर के आइपीएस राकेश अस्थाना के पिता एचके अस्थाना नेतरहाट स्कूल में बायोलॉजी के अध्यापक थे। उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई नेतरहाट स्कूल में की है।
यही नहीं, बारहवीं की पढ़ाई सेंट जेवियर कॉलेज से पूरी की है। राजधानी रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में उनके परिवार का घर भी है। राकेश अस्थाना का जन्म वर्ष 1961 में रांची शहर में हुआ था। नौकरी के बाद भी वे लगातार रांची आते रहे हैं। अस्थाना की बड़ी बहन डॉ. कामिनी कुमार के अनुसार, उनके तीनों भाई छोटे हैं। छोटे होने कारण उन्होंने बचपन से उनकी पढ़ाई-लिखाई में पूरा सहयोग किया। भाइयों में बड़े राजीव अस्थाना गोस्सनर कॉलेज में प्रोफेसर हैं।
कामिनी कुमार।
उनसे छोटे राकेश अस्थाना इससे पहले नारकोटिक्स विभाग में निदेशक थे। छोटा भाई एनटीपीसी दिल्ली में प्रबंधक हैं। प्रो. कामिनी ने कहा कि भगवान की कृपा से मेरा भाई ऊंचे पद पर पहुंच जरूर गया, लेकिन वह आज भी मुझसे घर-परिवार व अच्छी-बुरी चीजों से जुड़ी सलाह जरूर लेता रहता है। बड़ी होने के कारण मैं आज भी उनके लिए मां के समान हूं।
बीएसएफ के महानिदेशक बनने की सूचना मिलने के बाद राकेश अस्थाना ने सबसे पहले बहन डॉ. कामिनी को फोन किया। अस्थाना को भी सबसे पहले बधाई डॉ. कामिनी ने ही दी। राकेश अस्थाना इससे पहले सीबीआइ में रहे हैं। राकेश गुजरात कैडर के 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।