Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत सरकार गिराने के मामले में ED की पूछताछ में राजेश कच्छप ने इरफान के बयान को दोहराया, बोले- फंसाया जा रहा

    By Dilip KumarEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 10:34 PM (IST)

    हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचने के मामले में जांच कर रही ईडी ने मंगलवार को विधायक राजेश कच्छप से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। उन्होंने पूछताछ में ईडी के सामने इरफान अंसारी के बयान को ही दोहराया है।

    Hero Image
    ईडी की पूछताछ में इरफान के बयान को ही राजेश कच्छप ने भी दुहराया, कहा, उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया

    राज्य ब्यूरो, रांची: हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचने के मामले में जांच कर रही ईडी ने मंगलवार को विधायक राजेश कच्छप से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। राजेश कच्छप ने ईडी को बताया कि बीते साल 30 जुलाई को कोलकाता में 49 लाख रुपये के साथ उन्हें और उनके दो साथी विधायकों को गलत सूचना के आधार पर पकड़ा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस 49 लाख रुपये में उनके रुपये भी थे। उनका खनन का कारोबार है और उसी कारोबार में राशि मिली थी, जिसे लेकर वे कोलकाता गए थे। वे इससे संबंधित दस्तावेज ईडी को सौंप देंगे।

    इरफान अंसारी के बयान को दोहराया

    एक दिन पहले ईडी ने विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ की थी। राजेश कच्छप ने भी ईडी की पूछताछ में इरफान अंसारी के बयान को ही दोहराया है। उन्होंने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। सरकार गिराने का षड्यंत्र उन लोगों ने कभी नहीं रचा।

    बदनाम करने की साजिश

    उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से लेकर सरकार के स्तर तक बदनाम करने के लिए किया गया। ईडी ने उनसे कोलकाता में बीते साल 30 जुलाई को 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तारी के बारे में भी सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि यह राशि उनके और दोनों साथी विधायक इरफान अंसारी व नमन विक्सल कोंगाड़ी के थे, जिससे वे लोग क्षेत्र की महिलाओं के लिए साड़ी खरीदने पहुंचे थे। गलत सूचना देकर उन्हें कोलकाता में पकड़वाया गया था।

    अनूप सिंह के बयान को किया खारिज

    राजेश कच्छप ने अपने साथी कांग्रेसी विधायक अनूप सिंह के उस बयान को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि हेमंत सोरेन की सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा गया था और अनूप सिंह को दस करोड़ रुपये के साथ-साथ मंत्री पद आफर किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner