Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मदुरै हादसे से रेलवे नहीं ले रहा सबक, संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में मिला सिलेंडर, पेंट्री कार मैनेजर गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 12:46 PM (IST)

    Jharkhand News मदुरई ट्रेन हादसे के बावजूद रेलवे कोई सबक नहीं ले रहा है। ट्रेनों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल बदस्तूर जारी है। इसका खुलासा तब हुआ जब मुरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और कामर्शियल विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में एक गैस सिलेंडर पाया गया। पेंट्री मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Hero Image
    18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस की जांच करती आरपीएफ की टीम।

    शक्ति सिंह, रांची। Jharkhand News: मदुरई ट्रेन हादसे के बावजूद रेलवे कोई सबक नहीं ले रहा है। ट्रेनों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल बदस्तूर जारी है। इसका खुलासा तब हुआ जब मुरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और कामर्शियल विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंट्रीकार मैनेजर को किया गया गिरफ्तार

    18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में एक गैस सिलेंडर पाया गया। पेंट्री मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरपीएफ एसआई बी. मल्लिक ने पेंट्रीकार मैनेजर मोनू सिंह उर्फ मोनू, किशुनपुरा, जिला फुलेना (मध्य प्रदेश) द्वारा ट्रेन में ज्वलनशील वस्तुएं ले जाने से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन वह प्रस्तुत करने में विफल रहा।

    मैनेजर ने मानी अपनी गलती

    गवाहों की उपस्थिति में गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है। किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को ट्रेन में ले जाने पर मनाही है। धारा 164 रेलवे अधिनियम के तहत इसे ले जाना दंडनीय अपराध है।

    मोनू को गिरफ्तार कर जब्त सामान के साथ आरपीएफ/पोस्ट/मुरी लाया गया। उसका बयान दर्ज किया गया। उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। ट्रेन में गैस सिलेंडर का उपयोग कर खाना बनाया जाता था।

    ट्रेन में गैस सिलेंडर रखने की है मनाही

    जम्मूतवी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में जांच करती आरपीएफ की टीम, ट्रेन में कैटरिंग वालों को गैस सिलेंडर रखने की मनाही है। इससे रेल हादसे की संभावना रहती है। इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

    ट्रेनों में है इलेक्ट्रिक चूल्हे की व्यवस्था वर्तमान व्यवस्था के तहत ट्रेनों में इलेक्ट्रिक ओवन और इलेक्ट्रिक चूल्हे की व्यवस्था है।

    इसमें खाने को गर्म करने और कुछ ट्रेनों में खाना बनाने की व्यवस्था है। कुछ ट्रेनों में खाना बेस किचन से तैयार करने के बाद उसे इलेक्ट्रिक ओवन में गर्म करने के बाद यात्रियों को दिया जाता है।

    ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले मदुरई रेलवे स्टेशन पर खड़े रेल यात्री कोच में गैस सिलेंडर की वजह से आग लगने से कुछ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।