Move to Jagran APP

Indian Railway: यात्रियों का घर आना हुआ मुश्किल! बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल; देखिए पूरी लिस्ट

बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनों में सीट फुल होने के चलते त्योहारों में घर आने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। लोगों को बसों को बसों को सहारा लेना पड़ रहा है। उसमें भी भीड़ जबरदस्त चल रही है। कुछ ट्रेनों में तो टिकट मिलना ही बंद हो गया है। हालांकि कई विशेष ट्रेनें रेलवे द्वारा चलाई जा रही है। इसके बावजूद ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है।

By Shakti SinghEdited By: Shashank ShekharPublished: Sat, 21 Oct 2023 08:40 AM (IST)Updated: Sat, 21 Oct 2023 08:40 AM (IST)
यात्रियों का घर आना हुआ मुश्किल! बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल

जागरण संवाददाता, रांची। दुर्गा पूजा में घर जाने को लेकर अब ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। यात्रियों को मजबूरन बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। बसों में भी सीट को लेकर मारामारी है। विशेषकर ट्रेनों में 21 और 22 अक्टूबर को सीट तक उपलब्ध नहीं है। बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों की स्थिति ज्यादा खराब है।

पटना, भागलपुर, वाराणसी और गोड्डा सहित अन्य स्टेशनों पर जाने के लिए यात्रियों को टिकट नहीं मिल रही है। वेटिंग लिस्ट की संख्या अधिक होने के कारण अब कुछ ट्रेनों में टिकट भी मिलना बंद हो गया है।

दूसरी तरफ रेल प्रशासन द्वारा कोई स्पेशल ट्रेन का परिचालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कुछ मामलों में अतिरिक्त कोच जोड़कर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिससे थोड़ी राहत कुछ यात्रियों को जरूर मिल रही है। हालांकि, इससे सभी यात्रियों को समाधान नहीं हो रहा है।

ट्रेनों में बर्थ की स्थिति

1. हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

दिनांक - स्लीपर- सीसी- थर्ड एसी- सेकेंड एसी-

21 अक्टूबर- 100 वेटिंग लिस्ट- उपलब्ध नहीं - 39 वेटिंग लिस्ट - वेटिंग लिस्ट 20

22 अक्टूबर - 75 वेटिंग लिस्ट - 55 वेटिंग लिस्ट - 23 वेटिंग लिस्ट - वेटिंग लिस्ट 12 - उपलब्ध नहीं

2. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

दिनांक टू एस- सीसी

21 अक्टूबर - 74 वेटिंग लिस्ट- 21 वेटिंग लिस्ट

22 अक्टूबर - 684 उपलब्ध - 8 वेटिंग लिस्ट

3. रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

दिनांक सीसी - इसी

21 अक्टूबर- 18 वेटिंग लिस्ट- 3 वेटिंग लिस्ट

22 अक्टूबर- 188 वेटिंग लिस्ट- 16 उपलब्ध

4. हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस

दिनांक- स्लीपर- थर्ड एसी- सेकेंड एसी- फर्स्ट एसी

21 अक्टूबर- 93 वेटिंग लिस्ट- 20 वेटिंग लिस्ट- 11 वेटिंग लिस्ट- पांच वेटिंग लिस्ट

22 अक्टूबर - 38 वेटिंग लिस्ट - 6 आरएसी - 2 वेटिंग लिस्ट - 01 उपलब्ध

5. रांची-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

दिनांक - स्लीपर - थर्ड एसी -

21 अक्टूबर - 52 वेटिंग लिस्ट - 14 वेटिंग लिस्ट

22 अक्टूबर - 16 वेटिंग लिस्ट - 6 वेटिंग लिस्ट

6. रांची-गोड्डा एक्सप्रेस

दिनांक - स्लीपर - थर्ड एसी - सेकेंड एसी - फर्स्ट एसी

21 अक्टूबर - 69 वेटिंग - 24 वेटिंग लिस्ट - 7 वेटिंग लिस्ट - पांच वेटिंग लिस्ट

7. वनांचल एक्सप्रेस

दिनांक - स्लीपर - थर्ड एसी - सेकेंड एसी

21 अक्टूबर- 103 स्लीपर - 23 वेटिंग लिस्ट - 01 वेटिंग लिस्ट

22 अक्टूबर - 23 स्लीपर - 3 वेटिंग - 12 आरएसी

8. रांची-वाराणसी एक्सप्रेस

दिनांक - स्लीपर - थर्ड एसी

21 अक्टूबर- 57 वेटिंग लिस्ट - 37 वेटिंग लिस्ट

22 अक्टूबर - 48 वेटिंग लिस्ट - 16 वेटिंग लिस्ट - वेटिंग लिस्ट 1290

यह भी पढ़ें: Cancelled Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 27 ट्रेनें, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

यह भी पढ़ें: हावड़ा-रांची एक्सप्रेस का बदला गया रूट, 17 दिनों तक राजधानी समेत 15 ट्रेनें रद्द; 11 रि-शिड्यूल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.