Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: घर में मिला रेलवे कर्मचारी का शव, स्वजनों ने जताई हत्या की आशंका

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:24 AM (IST)

    रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी शंकर मिश्रा का शव संदिग्ध अवस्था में उनके घर में मिला। परिजनों ने इसे हत्या बताया है। पुलिस के अनुसार मृतक का पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण था। घर लौटने पर शंकर की मां ने शव देखा और चोट के निशान पाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी से शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां रेलवे में कार्यरत कर्मचारी शंकर मिश्रा का शव उनके ही घर में संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया।

    शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं स्वजनों ने इस मामले को हत्या करार दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक शंकर मिश्रा के पारिवारिक जीवन में बीते कुछ समय से तनाव चल रहा था।

    उनकी पत्नी से अनबन की बात सामने आई है। घटना के समय शंकर मिश्रा की मां, जो कुछ दिनों से जितिया पर्व के सिलसिले में अपने मायके गई हुई थीं, शुक्रवार को जब वापस लौटीं तो घर का मुख्य दरवाजा बंद मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक होने पर उन्होंने पिछले दरवाजे से प्रवेश किया, जहां उन्हें शंकर मिश्रा का शव कमरे के अंदर पड़ा मिला। मां के मुताबिक शव पर कई जगह गहरे चोट के निशान पाए गए, जिससे उनकी मौत को संदिग्ध माना जा रहा है।

    परिजनों ने इस मामले में साजिशन हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। साथ ही फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

    शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

    चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। स्वजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। जरूरत पड़ने पर कुछ लोगों से पूछताछ की जाएगी।

    इस घटना ने एक बार फिर रेलवे कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक तनावों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब पत्नी और अन्य पारिवारिक संबंधों की भी जांच कर रही है, ताकि इस रहस्यमयी मौत की परतें खोली जा सकें।