लातेहार जेल में आधी रात को हुई छापेमारी, एक-एक वार्ड की हुई तलाशी
छापेमारी टीम ने जेल के अंदर एक-एक कर आठ पुरुष व एक महिला वार्ड समेत सभी वार्डों को खंगाला। जिसमें कैदियों के वार्ड से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। उपायुक्त ने बताया कि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के निर्देश के बाद जेल में छापेमारी की गई।

लातेहार, जागरण संवाददाता। उपायुक्त अबु इमरान व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम ने रविवार की रात लातेहार मंडल कारा में औचक छापेमारी किया। इस छापेमारी के दौरान मंडल कारा में डेढ़ घंटे तक एक-एक वार्ड की तलाशी ली गई। जिसमें कहीं से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।
सभी वार्डों में हुई चेकिंग
छापेमारी टीम ने जेल के अंदर एक-एक कर आठ पुरुष व एक महिला वार्ड समेत सभी वार्डों को खंगाला। जिसमें कैदियों के वार्ड से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। उपायुक्त ने बताया कि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के निर्देश के बाद जेल में छापेमारी की गई। जिसमें किसी भी वार्ड से आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।
आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए छापेमारी
उन्होंने बताया कि जेल से आपराधिक एवं उग्रवादी गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर समय-समय पर छापेमारी करना जरूरी है। इस मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, एसडीएम शेखर कुमार, लातेहार अंचलाधिकारी रुद्र प्रताप, जेल अधीक्षक मेंशन बरवा समेत पुलिस जवान शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।