Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC Board News: रघुवर दास बोले, झारखंड बोर्ड की 10वीं/12वीं की परीक्षा रद करे सरकार

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Thu, 10 Jun 2021 05:43 PM (IST)

    Jharkhand News JAC Board Exam 10th/12th पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि परीक्षा को लेकर छात्रों के साथ ही उनके अभिभावक भी तनाव में हैं। ऐसी स्थिति में झारखंड सरकार को संवेदनशीलता के साथ सोचने की जरूरत है।

    Hero Image
    Jharkhand News, JAC Board Exam 10th/12th झारखंड सरकार को संवेदनशीलता के साथ सोचने की जरूरत है।

    रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा रद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के काल में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से बढ़कर कोई चीज नहीं है। ऐसे में 10वीं व 12वीं की परीक्षा तत्काल रद की जानी चाहिए। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद करने का निर्णय लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद आइसीएसई बोर्ड समेत देश के अन्य राज्यों ने भी 10वीं व 12वीं की स्टेट बोर्ड की परीक्षा रद करने का निर्णय लिया है। रघुवर दास ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक नियंत्रण में है, लेकिन तीसरी लहर को लेकर भय बना हुआ है। दूसरी लहर में भी कई छात्र संक्रमित हुए हैं। इस कारण परीक्षा को लेकर छात्रों के साथ ही उनके अभिभावक भी तनाव में हैं। ऐसी स्थिति में झारखंड सरकार को संवेदनशीलता के साथ सोचने की जरूरत है।

    23 मई को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में झारखंड सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी परीक्षा रद करने की वकालत की थी। इसके बावजूद आज 15 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी झारखंड सरकार ने राज्य बोर्ड की परीक्षा पर कोई निर्णय नहीं लिया है। रघुवर दास ने कहा कि अब निर्णय लेने में देरी नहीं करना चाहिए। जल्द निर्णय लेने से छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को राहत मिलेगी और बच्चे आगे की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकेंगे।