Jharkhand: वन भूमि घोटाला केस में CID की कार्रवाई, राजबीर कंस्ट्रक्शन के संचालक पुनीत अग्रवाल गिरफ्तार
बोकारो में वन भूमि की फर्जी खरीद-बिक्री मामले में सीआईडी ने राजबीर कंस्ट्रक्शन के पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया। उन पर उमायुष कंपनी को 3.4 करोड़ का भुगतान करने का आरोप है। इससे पहले दो मुख्य आरोपी इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन भी गिरफ्तार हुए थे जिन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार किए। ईडी ने भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

राज्य ब्यूरो, रांची। बोकारो के तेतुलिया मौजा में वन भूमि की करीब 107 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले की जांच कर रही सीआईडी ने सोमवार को राजबीर कंस्ट्रक्शन के संचालक पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
उनकी गिरफ्तारी रांची के लालपुर स्थित आवास से हुई है। पुनीत अग्रवाल पर उक्त जमीन के एवज में उमायुष कंपनी को 3 करोड़ 40 लाख रुपये के भुगतान का आरोप है। इस केस में सीआईडी की यह तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पूर्व सीआईडी ने पिछले दिनों दो मुख्य आरोपित किंग पिन इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया था।
इन दोनों ही आरोपितों ने उक्त जमीन का फर्जी दस्तावेत तैयार किया था। वर्ष 2021 में इजहार व अख्तर ने उमायुष मल्टीकाम प्राइवेट लिमिटेड को केवल 10.3 करोड़ में बेच दिया। तब उक्त जमीन का सर्किल दर 23 करोड़ रुपये था।
इसी उमायुष कंपनी को उक्त जमीन के एवज में पुनीत अग्रवाल ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये का भुगतान किया था। इसके बाद ही वन विभाग ने वन भूमि घोटाला मामले में सीजेएम बोकारो की अदालत में याचिका दाखिल की थी, जिसके आधार पर सेक्टर-12 थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
सीआईडी उसी केस को टेकओवर कर जांच कर रही है। जांच के क्रम में ही इस घोटाले में पुनीत अग्रवाल की भूमिका को सीआईडी ने उजागर किया और उन्हें गिरफ्तार किया है।
ईडी भी पुनीत अग्रवाल के ठिकाने पर मार चुकी है छापा
बोकारो के तेतुलिया मौजा की वन भूमि घोटाला मामले में बोकारो के सेक्टर 12 थाने में दर्ज केस के आधार पर ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस किया था। जांच के क्रम में ईडी ने 22 अप्रैल को इस जमीन से जुड़े आरोपितों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
इस छापेमारी में बिहार के बांका निवासी श्रीराम कंस्ट्रक्शन के संचालक बीर अग्रवाल के घर से 1.30 करोड़ रुपये नकदी मिले थे। एसीबी के हाथों गिरफ्तार पुनीत अग्रवाल उसी बीर अग्रवाल के बेटे हैं। ईडी ने पुनीत अग्रवाल के रांची स्थित राजबीर कंस्ट्रक्शन के ठिकाने पर भी छापा मारा था।
ईडी ने पुनीत अग्रवाल के अलावा शैलेश सिंह, शैलेश सिंह के बेटे आयुष कुमार सिंह, चास के पूर्व अंचल अधिकारी सह धनबाद के डीटीओ दिवाकर द्विवेदी, बोकारो के पूर्व व धनबाद के वर्तमान सब रजिस्ट्रार रामेश्वर प्रसाद सिंह, चास के पूर्व अंचलाधिकारी निर्मल टोप्पो, जमीन विक्रेता इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन के ठिकानों को भी तलाशा था।
ईडी ने सभी संबंधित ठिकानों से जमीन संबंधित दस्तावेज व डिजिटल साक्ष्य जुटाया था, जिसका सत्यापन चल रहा है। अब तक इस केस में ईडी ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।